सरकार की 'शिकायत अपीलीय समिति' ने सोशल मीडिया बिचौलियों से जुड़े 2,081 मामलों का निकाला समाधान
नई दिल्ली । 'इंटरनेट के सुरक्षित इस्तेमाल' के लिए सरकार की शिकायत अपीलीय समिति (जीएसी) ने 2,081 यूजर्स अपीलों का समाधान किया है और 1,214 आदेशों के जरिए 980 अपीलों के लिए राहत प्रदान की है। यह जानकारी बुधवार को दी गई। जीएसी की स्थापना सूचना प्रौद्योगिकी (मध्यस्थ दिशानिर्देश और डिजिटल मीडिया आचार संहिता) नियम, 2021 के तहत की गई थी, जो एक सुरक्षित, विश्वसनीय और जवाबदेह इंटरनेट बनाने की सरकार की प्रतिबद्धता का हिस्सा है। जनवरी 2023 से कार्यरत जीएसी यूजर्स के लिए एक ऑनलाइन विवाद समाधान मैकेनिज्म उपलब्ध करवाता है। अपने दूसरे वर्ष में जीएसी को हर महीने औसतन 300 से ज्यादा अपीलें प्राप्त हो रही हैं, जो पहले वर्ष की तुलना में शानदार वृद्धि को दर्शाता है। इस प्लेटफॉर्म पर लगभग 10,000 यूजर्स रजिस्टर्ड हैं।इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय द्वारा एक सुरक्षित इंटरनेट के बारे में हितधारकों की चिंताओं को दूर करने के लिए एक कार्यशाला आयोजित की गई थी। इसमें जीएसी के सदस्य, सोशल मीडिया मध्यस्थ और वरिष्ठ सरकारी अधिकारी शामिल हुए।