Dark Mode
लॉयन्स क्लब कुचामन सिटी में प्रान्तपाल की सद्भावना यात्रा सम्पन्न

लॉयन्स क्लब कुचामन सिटी में प्रान्तपाल की सद्भावना यात्रा सम्पन्न

कुचामन सिटी। लॉयन्स क्लब कुचामन सिटी में लॉयन्स प्रान्त 3233 ई 2 के प्रान्तपाल लॉयन डा. संजीव जैन की अधिकारिक यात्रा सम्पन्न हुई । प्रान्तपाल डा. संजीव जैन के मुख्य आतिथ्य में एवं उप प्रान्तपाल लॉयन श्याम सुन्दर मंत्री, उप प्रान्तपाल द्वितीय लॉयन रामकिशोर गर्ग, संभागीय अध्यक्ष लॉयन राम अवतार मान्धनिया, क्षेत्रीय अध्यक्ष हेमराज पारीक के आतिथ्य में एवं लॉयन बाबूलाल मान्धनिया की अध्यक्षता के साथ लॉयन्स क्लब के सचिव सुमित सिंह राजपुरोहित, कोषाध्यक्ष लॉयन संजय रांवका मंचासिन रहे । प्रान्तपाल ने
अन्तर्राष्ट्रीय के मिशन 1.5 के बारे में जानकारी देते हुए सदस्यता वृद्धि की सलाह दी एवं लॉयन्स क्लब कुचामन सिटी की सक्रियता के साथ - साथ 50 से ज़्यादा वर्षों तक सत्तत् किये जा रहे सेवा कार्यों की सराहना की और प्रान्त, मल्टीपल एवं अन्तर्राष्ट्रीय के कार्यों के बारे में विस्तार से बताया । सचिव सुमित सिंह राजपुरोहित ने क्लब की सेवा गतिविधियों के बारे में विस्तार से बताया । मंच संचालन लॉयन सुभाष रांवका ने किया । कार्यक्रम में श्याम सुन्दर सैनी, मनोहर पारीक, डा. सुनिल जैन, डा. वी के गुप्ता, नरेश जैन, मनीष बंसल, हेमराज पारीक, श्याम सुंदर खोखरिया, नंदकिशोर अग्रवाल, नरेश जैन, अशोक काला, सुरेश जांगिड़, मनीष बंसल, राजेश शेखराजका, पंकज अग्रवाल, नंदकिशोर अग्रवाल, मनोज शेखराजका, शोभा मंत्री , आशीष मंत्री, राजेंद्र मालपानी, डॉक्टर निकित मदान, डॉक्टर प्रगति मदान, सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित थे ।

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!