ग्राम साथिनों ने अपनी मांगों को लेकर विधायक पायलट को दिया ज्ञापन
टोंक। छ: ग्राम पंचायतों को नगर परिषद टोंक में शामिल किये जाने के निर्देश के बाद महिला अधिकारिता विभाग द्वारा वहां काम कर रही ग्राम साथिनों का 1 अप्रेल से बिना नोटिस एवं जानकारी के ग्राम साथिनों का कार्यकाल समाप्त कर दिया गया है। कार्यकाल समाप्त किये जाने से परेशान ग्राम साथिनों ने शनिवार को टोंक विधायक सचिन पायलट के जयपुर निवास पर जाकर ज्ञापन सौंपा। ग्राम साथिन सुनिता विजय, निर्मला शर्मा, तारामती शर्मा, साजेदा बानो, सरमा देवी एवं धनबाई आदि ने जानकारी देते हुए बताया कि नगर परिषद क्षैत्र में 6 ग्राम पंचायतों को परिसीमन कर शामिल किया गया है, प्रत्येक ग्राम पंचायत में एक साथिन लगी हुई है, जो महिला उत्थान सहित कई कार्यो में अपना सहयोग करती है, जिसके लिए महिला अधिकारिता विभाग टोंक द्वारा इस कार्य हेतु प्रतिमाह नियमानुसार 5 हजार 844 रूपये मानदेय दिया जा रहा है। उन्होने मांग की है कि ग्राम साथिनों की सेवा यथावत रखी जावे, साथ ही 1 अप्रेल से महिला अधिकारिता विभाग ब्लॉक टोंक की सुपरवाईजर द्वारा सेवा समाप्त करने के दिये निर्देशों को निरस्त किया जावे, जिससे की प्रभावित ग्राम साथिनों को अपने कार्य पर यथावत रखा जाये। ग्राम साथिन गरीब परिवार से है। वर्ष 2003-04 से हर एक पंचायत स्तर पर ग्राम साथिन महिला जागरूक उत्थान के लिए बाल विवाह पर रोक सहित अन्य कार्य करती आ रही है।