
सिया कलेक्शन का भव्य शुभारंभ
सीकर। तबेला बाजार स्थित सोना फैंसी के पास सिया कलेक्शन का शुभारंभ पूर्व अतिरिक्त जिला कलेक्टर सीकर संभाग व्यापार महासंघ के अध्यक्ष ईश्वर सिंह राठौड़ ने किया। इस मौके पर डॉक्टर राजाराम शर्मा योगाचार्य, डॉ मीना शर्मा, धीरज सारस्वत केसर देव तिवारी ने राठौड़ का स्वागत किया। इस मौके पर सीकर संभाग व्यापार महासंघ के प्रभारी नरेश सैन, शंकर लाल सोनी, विनोद सैनी नटखट ग्रुप, सीकर संभाग व्यापार महासंघ के जिला प्रभारी शंकर सैन, सचिव श्रीचंद ढाका, सुमन शर्मा, सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।