
जन सहभागिता कार्यक्रम के तहत स्वच्छता व सीवरेज प्रणाली पर समूह चर्चा
जोधपुर/ राजस्थान नगरीय आधारभूत विकास परियोजना के अन्तर्गत जोधपुर शहर में आमजन की सुविधा के लिए वर्तमान सीवरेज प्रणाली में सुधार एवं नवीन क्षेत्र में परियोजना के तहत सीवर प्रंणाली के कार्य करवाने के साथ ही आमजन की परियोजना कार्यों मे सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए अधीक्षण अभियंता श्री सुनील व्यास के मार्गदर्शन में रूडिप की जागरूकता एवं जन सहभागिता इकाई द्वारा समय समय पर जन जागरूकता कार्यक्रम करवाये जाते हैं इसी क्रम में गुरूवार को रामदेव नगर, नांदडी, जोधपुर में लक्षित समूह बैठक का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में सामाजिक विकास विशेषज्ञ श्री संतलाल सारण ने रूडिप के अन्तर्गत क्षेत्र में हो रहे विकास कार्यों की जानकारी दी व परियोजना कार्यों से होने वाले फायदे के बारे में बताया तथा स्वच्छता के महत्व को समझाते हुए ठोस कचरे के सही निस्तारण के बारे में लोगों को जागरूक किया। श्री धीरेन्द्र वैष्णव ने कहा कि परियोजना कार्यों को समय पर पूर्ण कर लाभान्वित किये जाने मे आमजन का सहयोग अति आवश्यक है साथ ही परियोजना संबंधी सुझाव एवं शिकायत के लिये हेल्पलाईन नं. की जानकारी दी।