 
                        
        500 रूपये में एलपीजी गैस सिलण्डर हेतु दिशा निर्देश जारी
धौलपुर। मुख्यमंत्राी की बजट घोषणा के अनुसार बी पी एल एवं प्रधानमंत्री उज्जवल योजना शामिल परिवारों को 500 रूपये में एलपीजी गैस सिलेण्डर उपलब्ध कराने हेतु दिशा निर्देश जारी किये गये ं हे । मुख्यमुत्राी गैस सिलेण्डर के लाभार्थियो को 500 रूपये में एलपीजी गेस सिलेण्डर का लाभ 1 अप्रेल 2023 से देय होगा। लाभार्थियों को 500 रूपये में एलपीजी गैस सिलेण्डर प्राप्त करने हेतु रजिस्ट्रेशन करवाया जाना अनिवार्य होगा। रजिस्ट्रेशन की प्रकिया एवं पोर्टल के संबध मे ंदिशा निर्देश जारी किये जाएगें। एक माह में लाभार्थी को अधिकतम एक एलपीजी गैस सिलेण्डर पर ही सब्सिडी देय होगी। लाभार्थी द्वारा गैस सिलेण्डर खरीद का प्रमाण अथावा रसीद ऑनलाइन सॉफ्टवेयर पर अपलोड करने पर ही जनाधार से लिंक खाते में सब्सिडी की राशि ट्रांसफर की जायेगी।
 
                                                                        
                                                                    