Dark Mode
गुमान जी का गुड़ा के ग्रामीणों ने एसडीएम को दिया ज्ञापन 

गुमान जी का गुड़ा के ग्रामीणों ने एसडीएम को दिया ज्ञापन 

आमेट. गुमान जी का गुड़ा निवासी करण सिंह,जीवन सिंह,मोती, सिंह कालु सिंह,रमेश लाल,सुरेश लाल,सरवन नट,गिरधारी लाल,मेगा राम,लसमन लाल,भेरू लाल,प्रकाश लाल,कैलाश नट,जेठु सिंह सहित ग्रामीणों ने  आमेट एसडीएम को ज्ञापन देकर कोठारी नदी के पुलिया पर पानी के पाईपो में पत्थर डालकर बन्द कर देने से गांव में आने जाने में समस्या के समाधान की मांग।
 ज्ञापन में बताया कि ग्राम गुमान जी का गुडा तहसील आमेट जिला राजसमन्द में आने जाने का एक मुख्य मार्ग है । जिस पर बिच में कोठारी नदी आ रही हैं । कोठारी नदी के अन्दर गांव में जाने हेतु एक पुल बना हुआ है तथा उक्त पुल के निचे 8 पाईप डाल रखे हैं। जिसमें होकर पानी आगे जा रहा हैं लेकिन उक्त पाईयों में ललित पिता भोजाराम नट व उसका भाई हिम्मतलाल पिता भोजाराम 'नट, रमेश पिता रायमल जी बलाई, राजू पिता पोखर जी बलाई, गोविन्द पिता पोखर जी बलाई, प्रहलाद पिता धनाराम  बलाई सभी ग्राम डांडीया (माणकदेह) के द्वारा पुलिया प़र बने पाईपो में बड़े बड़े पत्थर डाल कर बन्द कर दिये है। जिससे नदी का पानी पुलिया के उपर होकर जा रहा हैं। जिससे हमारे गांव के लोग अपने खेतो. पर नही जा पा रहे हैं तथा अपने मवेशीयों को भी नही ले पा रहे हैं । तथा हमारे गांव के छोटे छोटे 20-25 बच्चे बच्ची भी हमारे गांव का विद्यालय बन्द होने से माणकदेह स्कूल में जाते है ‌ जो भी पिछले काफी समय से घर पर ही हैं उनकी पढाई खराब हो रही हैं कई गाय भैस पुलिया से निचे गिर गयी हैं। पुलिया के उपर काई जम जाने से काई से फिसल कर निचे गिर जाते है जिससे उनके हाथ पेर फैक्चर हो गये हैं। हम सभी ग्राम वासीयों ने ग्राम डांडीया के सभी व्यक्तियों को इक्कठे कर काफी बार समझा चुके है लेकिन नही मान रहे है व पाईप पुनः नही खोल रहे हैं तथा पुल के पाईप काफी छोटे होने से भी भारी समस्या हो रही हैं इसलिये उक्त पुलिय के उपर अब बड़े पाईप लगवा कर पुलिया को उपर किया जावे जावे ताकि हमारे गांव में होकर आगे के गांवो में जाने वाले राहगिरो को सविधा हो सके, तथा पाईपो को बन्द करने वालो के विरूद्ध तुरन्त कार्यवाही की जावें तथा पाईप खुलवाया जावें।
बताया गया की हमारे गांव के मुख्य मार्ग पर बने कोठारी नदी के पुलिया के बन्द किये पाईयों को खुलवाया जावे तथा बन्द करवाने वालो के विरूद्ध कानूनी कार्यवाही की जावें तथा पुलिया के उपर बडे पाईप डालकर पुलिया को उपर किया जावें ताकि हमारे गांव का आवागमन का मार्ग हमेशा चालु रह सकें।

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!