Dark Mode
भाविप द्वारा गुरु वंदन कार्यक्रम आयोजित

भाविप द्वारा गुरु वंदन कार्यक्रम आयोजित

गंगापुर - भीलवाड़ा . भारत विकास परिषद शाखा गंगापुर द्वारा तीसरा गुरु वंदन छात्र अभिनंदन कार्यक्रम राजकीय सीनियर  बालिका विद्यालय में आयोजित किया गया l
 इस कार्यक्रम में अध्यक्ष चैनसुख जीनगर ने परिषद के सेवा संस्कार के पांचों प्रकल्प  की जानकारी दी एवं गुरु एवं शिष्य के महत्व को छात्राओं को बताया l  ममता जीनगर ने छात्राओं को अच्छी पढ़ाई करके अच्छे अंक हासिल कर आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया l 
महिला अध्यक्ष दीपिका सोनी द्वारा  प्रधानाचार्या एवं समस्त शिक्षिकाओं का तिलक लगाकर एवं उपरना ओढाकर सम्मान एवं वंदन किया गया l
  वित्त सचिव राजेश समदानी एवं परिषद सदस्य गिरिराज सोमानी ने प्रत्येक कक्षा मे सर्वोच्च स्थान आने वाली16 छात्राओ को परिषद द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान कर प्रोत्साहित किया गया ।
अक्षरा दाधीच पुत्री भूपेंद्र दाधीच को कक्षा 12वीं में सर्वोत्तम अंक हासिल करने पर परिषद द्वारा सम्मानित किया गया l
 लक्षिता सोनी पुत्री  लोकेश सोनी को विद्यालय की सर्वश्रेष्ठ छात्रा से  सम्मानित किया गया ।
विद्यालय प्रांगण में कुल 325 छात्राएं उपस्थित रही l
 प्रधानाचार्य श्रीमती आशा कचोरिया ने विद्यालय के बारे में जानकारी दी एवं परिषद परिवार का धन्यवाद अर्पित किया l

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!