Dark Mode
कांग्रेस विधायक मलिंगा सहित आधा दर्जन नेता भाजपा में शामिल

कांग्रेस विधायक मलिंगा सहित आधा दर्जन नेता भाजपा में शामिल

जयपुर। विश्व की सबसे बडी पार्टी भाजपा का राजस्थान में कुनबा बढता ही जा रहा है।कांग्रेस सरकार की नीतियों और झूठे वादों से परेशान होकर कांग्रेस सहित अन्य दलों के नेता भाजपा का दामन थाम रहे है। इस कड़ी में रविवार को जयपुर में भाजपा मीडिया सेंटर पर धौलपुर के बाडी से कांग्रेस विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा सहित कई कांग्रेसी पदाधिकारी भाजपा में शामिल हुए। इनमें धौलपुर कांग्रेस कमेटी के जिला उपाध्यक्ष मुस्ताक अहमद खान, बाल कल्याण समिति धौलपुर के रवि पचौरी, जिला कांग्रेस कमेटी धौलपुर के सचिव दीप सिंह कुशवाह, यूथ कांग्रेस धौलपुर के सचिव मांगीलाल शर्मा, जिला महामंत्री रामवरण शर्मा भाजपा में शामिल हुए। वहीं आम आदमी पार्टी के युवा विंग राजस्थान के प्रदेशाध्यक्ष अनुराग सिंह बराड भी ने भी भाजपा का दामन थामा।
इस मौके पर केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत और चुनाव प्रबंधन समिति के संयोजक नारायण पंचारिया ने सभी को पार्टी का दुपट्टा ओढाकर व मिठाई खिलाकर सदस्यता ग्रहण करवाई। इस दौरान मंच पर भाजपा प्रदेश मीडिया संयोजक प्रमोद वशिष्ठ, प्रदेश प्रवक्ता लक्ष्मीकांत भारद्वाज सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।
कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि भाजपा स्थापना के समय से एक लक्ष्य को लेकर तय मार्ग पर काम कर रही है। अगर देश में कोई पार्टी देश में एक विचारधारा को लेकर काम कर रही है तो वह भारतीय जनता पार्टी ही है। एक विचारधारा, एक लक्ष्य के साथ निरन्तर प्रगति के साथ आगे बढ़ने की सोच के चलते ही आज भारतीय जनता पार्टी विश्व की सबसे बड़ा राजनीतिक दल बनकर सामने आई है। हमारा लक्ष्य सबका साथ और सबका विकास है। इस लिए मोदी की नीति और सोच के साथ चलने वालों का पार्टी सदैव स्वागत करती है।
भाजपा की सदस्यता गृहण करने के बाद गिर्राज सिंह मलिंगा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी में मुझे परेशान किया जा रहा है। सीएम की दवाब वाली राजनीति के चलते मेरे खिलाफ झूठा मुकदमा दर्ज करवाया गया। एईएन और जेईएन मारपीट मामले में मुझे आरोपी बनाकर एफआईआर दर्ज करवाई गई उसमें भी राजनीति हुई है। दिन में 1.20 बजे इस मामले को लेकर एक रिपोर्ट दर्ज हो जाती है, इसके 12 घंटे बाद पर्चा बयान के आधार पर मेरा नाम जोड़ते हुए एफआईआर दर्ज करवा दी गई। इस मामले को लेकर जब जांच बदलवाने की मांग की गई तो कांग्रेस विधायक होने के बावजूद मुख्यमंत्री ने मेरी नहीं सुनी। ऐसे में भाजपा में मोदी जी की रीति—नीति देखकर, भाजपा की सोच के साथ कार्य करने की इच्छा रखते हुए आज भाजपा पार्टी ज्वाइंन कर ली।
आम आदमी पार्टी के युवा विंग प्रदेशाध्यक्ष अनुराग सिंह बराड ने कहा कि आम आदमी पार्टी के चार—चार मंत्रियों के खिलाफ भ्रष्टाचार की शिकायतें है। देश के सर्वोच्च न्यायालय से भी उन्हें राहत नहीं मिलना और जांच में सहयोग नहीं करना कई बातों को साफ करता है। ऐसे में नई सोच के साथ युवाओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर विश्वास जताते हुए सहयोग करने का मन बनाया है। मोदी के लक्ष्य में सहयोग करने के लिए ही आज भाजपा पार्टी ज्वाइंन की है। बराड ने कहा कि गंगानगर इलाके में पानी की बूंद—बूंद तक को लेकर लड़ाई हुआ करती थी लेकिन जब से केंद्र में जल शक्ति मंत्री के तौर पर गजेंद्र सिंह शेखावत ने पदभार संभाला है, किसानों की पानी को लेकर कई समस्याओं का समाधान हो गया। कई वर्षों पुराने विवादों तक को गजेंद्र सिंह शेखावत ने सुलझा दिया।

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!