Dark Mode
स्वदेशी सुपरसोनिक ट्रेनर की टेल से हटा हनुमान का स्टिकर

स्वदेशी सुपरसोनिक ट्रेनर की टेल से हटा हनुमान का स्टिकर

 
 

HAL चेयरमैन बोले- तस्वीर लगाने-हटाने के पीछे कोई इरादा नहीं; डायरेक्टर बोले- इंटरनल फैसला

 
बेंगलुरु .... बेंगलुरु में चल रहे एयरो इंडिया शो में सुर्खियां बटोरने वाले स्वदेशी सुपरसोनिक जेट की टेल से हनुमानजी की तस्वीर हटा दी गई है। सोमवार को शो के शुरुआती दिन हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) के सुपरसोनिक ट्रेनर HLFT-42 की टेल पर बने हनुमानजी का स्टीकर चर्चा में रहा था। स्टीकर के साथ मैसेज भी लिखा था- The Storm Is Coming यानी तूफान आने वाला है।

HLFT-42 फाइटर ट्रेनर को देश के पहले स्वदेशी एयरक्राफ्ट मारुत का सक्सेसर बताया जा रहा है। इसके मॉडल से हनुमान की तस्वीर हटाने पर HAL के चेयरमैन सीबी अनंतकृष्ण ने कहा- विमान की टेल पर स्टिकर किसी इरादे से नहीं लगाया गया था। न ही किसी इरादे से इसे हटाया गया है।" वहीं HAL के डायरेक्टर डॉ. डीके सुनील ने कहा कि स्टिकर हटाने का फैसला इंटरनल है।

13 फरवरी से 17 फरवरी तक चलने वाला शो मेक इन इंडिया, मेक फॉर द वर्ल्ड प्लान के मुताबिक स्वदेशी टेक्नोलॉजी को प्रदर्शित करने और विदेशी कंपनियों के साथ साझेदारी बनाने पर केंद्रित है। इसकी थीम 'द रनवे टु ए बिलियन अपॉर्च्युनिटीज' है।

शो के उद्घाटन के दौरान PM मोदी ने कहा, 'पहले यह सिर्फ एयर शो था, लेकिन अब ये भारत की ताकत बनकर उभर रहा है। कोरोना काल के बाद पहली बार इस शो में दर्शक भी शामिल हो रहे हैं।'

डबल इंजन फाइटर ट्रेनिंग एयरक्राफ्ट है HLFT- 42 HLFT-42 नए पायलट्स को मॉडर्न वॉर टेक्नीक सिखाने के लिए बनाया गया है। एयरो इंडिया शो में इसका प्रोटोटाइप दिखाया गया। यह प्लेन फ्लाई बाय वायर (FBW) कंट्रोल सिस्टम के साथ एक्टिव इलेक्ट्रॉनिकली स्कैन्ड एरे (AESA), इलेक्ट्रॉनिक वारफेयर (EW) सूट, इन्फ्रारेड सर्च एंड ट्रैक (IRST) जैसी एवियोनिक सुविधाओं से लैस होगा। कंपनी ने अभी इसे कोई नाम नहीं दिया है।

मौजूदा ट्रेनर और मिग-21 के बीच गैप कम करेगा HALT-42 HALT-42 एयरक्राफ्ट वर्तमान ट्रेनर एयरक्राफ्ट हॉक आई-132, सबसोनिक ट्रेनर और मिग-21 के बीच के गैप को कम करेगा। यह एयरक्राफ्ट डबल इंजन वाला नेक्सच जेन सुपरसोनिक ट्रेनर है। एयरक्राफ्ट एक्टिव इलेक्ट्रॉनिकली स्कैन्ड एरे, इलेक्ट्रिक वारफेयर सूट, इंफ्रारेड सर्च एंड ट्रैक और फ्लाई बाई वायर कंट्रोल सिस्टम से लैस है।

स्वदेशी सुपरसोनिक ट्रेनर की टेल से हटा हनुमान का स्टिकर

HAL को 84 हजार करोड़ के ऑर्डर मिले- CMD हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक सीबी अनंतकृष्णन ने बताया कि HAL के पास 84,000 करोड़ रुपए के ऑर्डर बुक हैं। जबकि 50 हजार करोड़ रुपए के ऑर्डर पाइपलाइन में हैं। एयर शो के दौरान अर्जेंटीना ने 15 और मिस्र ने 20 लाइट कॉम्बैट एयरक्राफ्ट 'तेजस' को खरीदने में रुचि दिखाई है।

स्वदेशी सुपरसोनिक ट्रेनर की टेल से हटा हनुमान का स्टिकर

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!