Dark Mode
ब्रिस्बेन में हो रही जोरदार बारिश, भारत-ऑस्ट्रेलिया गाबा टेस्ट पर फिरेगा पानी?

ब्रिस्बेन में हो रही जोरदार बारिश, भारत-ऑस्ट्रेलिया गाबा टेस्ट पर फिरेगा पानी?

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट शनिवार 14 दिसंबर से ब्रिस्बेन में खेला जाएगा। पांच टेस्ट मैचों की इस सीरीज में दोनों टीमें 1-1 से बराबरी पर हैं। बिस्बेन टेस्ट दोनों की नजरें सीरीज में बढ़त लेने पर है। टीम इंडिया अभी ब्रिस्बेन पहुंची ही थी कि उनका स्वागत जोरदार बारिश से हुआ।बुधवार को ब्रिस्बेन में भारी बारिश हुई। वेदरजोन के मुताबिक ब्रिस्बेन में बुधवार 75.8 मीटर बारिश हुई। ये फरवरी के बाद साल का सबसे ज्यादा बारिश वाला दिन रहा। इसे बेमौसम बारिश माना जा रहा है। ऐसे में अब ये सवाल उठ रहा है कि क्या शनिवार से शुरू हो रहे टेस्ट मुकाबले पर भी पानी फिर जाएगा।

गाबा स्टेडियम भारत के लिए बहुत खास रहा है। इसी मैदान पर उन्होंने 2021 में ऐतिहासिक जीत के साथ-साथ सीरीज जीती थी। वेदरजोन कि रिपोर्ट के मुताबिक ब्रिस्बेन टेस्ट पर बारिश का असर नहीं होगा। शनिवार को बारिश की केवल 20 प्रतिशत संभावना है वहीं बाकी के चारों दिन में ये केवल 30 प्रतिशत ही होगी। हालांकि, मंगलवार और बुधवार को हुई भारी बारिश के बाद पिच पर जरूर असर होगा। गाबा में ओवरकास्ट कंडिशन में तेज गेदंबाजों को मदद मिलेगी। भारतीय टीम के तेज गेंदबाजों ने अब तक अच्छा प्रदर्शन किया है।

Comment / Reply From

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!