
हिलाल कमेटी की बैठक/ईद की नमाज़ का वक्त तय
निंबा हेड़ा/ शुक्रवार को यहां ईद का चांद दिखाई देने पर शनिवार को ईदुल फित्र मीठी ईद मनाई जाएगी ।आज अंजुमन परिसर मै अंजुमन इस्लाम कमेटी केनेतृत्व में सदर शोएब खान लाला की सदारत मै आयोजित हिलाल कमेटी की बैठक में यह जानकारी दी है ।उदयपुर मार्ग स्थित ईदगाह पर ईद की नमाज़ का वक्त सुबह 7.30 बजे और बस स्टेंड स्थित हज़रत केली वाले बावा साहब मस्जिद बे पर सुबह 8 बजे का रहेगा। बैठक में अंजुमन नायब सदर हाजी ख्वाजा हुसैन शहर काजी मौलाना आबिद हुसैन नगर क मस्जिदों के ईमाम साहेबान मौलाना युसूफ निजामी मौलाना फारुक निजामी सहित अंजुमन और हिलाल कमेटी के मेंबरान मौजूद रहे ।सभी से गुज़ारिश है नमाज़ के वक्त की पाबंदी रखें ।