Dark Mode
विकल्प का होली और ईद मिलन समारोह प्रो. मोहनलाल गोयल का किया गया अभिनंदन

विकल्प का होली और ईद मिलन समारोह प्रो. मोहनलाल गोयल का किया गया अभिनंदन

जयपुर। विकल्प नाट्य संगठन के तत्वावधान में होली, ईद और राम नवमी स्नेह मिलन कार्यक्रम हर्षोल्लास के साथ मनाया गया और रंगकर्मियों ने एक दूसरे को बधाई दी। इस अवसर पर संगठन की ओर से प्रतिष्ठित शिक्षाविद, समाजसेवी और रंगकर्मी विकल्प के अध्यक्ष प्रोफेसर मोहनलाल गोयल का शॉल, साफा ओढाकर अभिनंदन किया गया। उल्लेखनीय है कि प्रो गोयल को शिक्षा के क्षेत्र में उनकी उल्लेखनीय और अनुकरणीय सेवाओं के लिए लाजपतराय डीएवी कालेज,जगरांव लुधियाना पंजाब में लाइफटाइम एचीवमेंट अवार्ड से नवाजा गया। प्रो गोयल ने राजस्थान स्टेट सर्किल डायरेक्टर के नाते प्रदेश में डीएवी विद्यालयों के विस्तार और सांस्कृतिक विकास में अतुलनीय योगदान किया। आपके निर्देशन में सामाजिक सुधार के अनेक नाटकों का मंचन हुआ जो प्रशंसनीय रहे। विकल्प के संरक्षक मुकुन्ददेव अग्रवाल, वरिष्ठ साहित्यकारफारूक आफरीदी, प्रेमचंद गांधी और विकल्प के महासचिव भगवान कृपलानी, हरिनारायण शर्मा, मती सरस्वती ने प्रो. गोयल की सेवाओंकी सराहना की। प्रो. गोयल ने विकल्प के विस्तार, निकट भविष्य में नएनाटकों की प्रस्तुतियों और सेमिनार के आयोजन की रूपरेखा प्रस्तुत की।इस अवसर नीरज गोस्वामी, सुशीला शील, डॉ. भार्गवी, प्रबोध गोस्वामी,अभय बनर्जी ने गीत और कविताओं का पाठ किया ।

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!