अज्ञात कारणों से लगी आग से घरेलू सामान जलकर राख
पादूकलां। निकटवर्ती लांपोलाई कस्बे के बावरियों के मोहल्ले की है जहां अज्ञात कारणों से हुई आगजनी में घरेलू सामान जलकर राख हो गया। समय रहते ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पा लिया गया जिससे बड़ा नुकसान होने से बच गया। पीड़ित कुनाराम पुत्र हजारीराम बावरी ने जानकारी देते हुए बताया कि वह कारीगर का काम करता है और गांव की गौशाला में सुबह जल्दी काम पर चला गया था और बच्चे भी स्कूल चले गए थे। जिसके बाद घर में कोई नहीं था और सुबह लगभग 9 बजे अज्ञात कारणों से लगी आग से कूलर, टीवी, पंखा, चारपाई और खाने पीने सहित पूरा घरेलू सामान जलकर राख हो गया। जिसमें लगभग एक लाख रुपयों से अधिक का नुकसान हुआ है। बताया कि स्थानीय मोहल्ले वासियों द्वारा समय रहते आग पर काबू पा लिया गया अन्यथा आग विकराल रूप ले लेती और बड़ा हादसा हो सकता था।