
मैं प्रवासी व्यापारी भाइयों की तकलीफ में सदा साथ हूँ : सांसद चौधरी
सिरोही। सिरोही जालोर सांसद लुम्बाराम चौधरी जहां जिले के विकास को लेकर हर सम्भव प्रयास करते नजर आ रहे है वही जिले से दूर बैठे प्रवासी भाइयों को आ रही समस्याओं को लेकर भी पूरी तरह से ततपरता से कार्य करते नजर आ रहे है जिसका जीता जागता उदाहरण है सूरत शहर के शिवशक्ति टेक्सटाइल मार्केट में लगी आग के दौरान उनकी रात को 11 बजे उपस्थिति दर्ज करवाकर व्यापारियों को हर सम्भव समाधान का भरोसा दिलाना ।
गुजरात के सूरत मे शिव शक्ति टेक्सटाइल मार्केट में लगी आग के दौरान प्रवासी भाइयों को जमकर नुकसान हुआ । आगजनी की खबर सुनते ही सांसद चौधरी कल रात्रि सूरत मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया । 26 फरवरी को सूरत स्थित शिवशक्ति टैक्सटाइल मार्केट में आग लगने से वहां व्यापार करने वाले राजस्थान के तमाम व्यापारियों का बड़ा नुकसान हुआ है। यह आग इतनी भयानक थी कि इसे काबू करने में दो दिन गए और सैकड़ों व्यापारी भाइयों की आजीविका पर इसने मिल कर संकट पैदा कर दिया शिव शक्ति टेक्सटाइल मार्केट में लगी भयंकर आग से व्यापारियों का सर्वस्व नुकसान हो गया है।आमजन की सहानुभूति व्यापारियों के साथ है, सभी इस प्रयास में हैं कि किस प्रकार से हमारे भाइयों को सहायता पहुंचाई जाए. ।जायजा लेने के बाद सांसद चौधरी ने समस्त व्यापरियो से मिल उनको सांत्वना दिलाते हुए सरकार से हर प्रकार सहयोग करने का भरोसा दिलाया । इस भरोसे के बाद व्यापारियों का मन शांत हुआ और सांसद की तारीफ कर प्रवासी भाइयों की चिंता करने वाले पहले सांसद बताया।