 
                        
        8 वीं बोर्ड परीक्षा में एस. एस. आदर्श ने लहराया परचम ,
पदमपुर . शिक्षा विभाग, राजस्थान बीकानेर द्वारा घोषित 8 वीं के परीक्षा परिणाम में एस.एस. आदर्श विद्यालय ने एक बार फिर अपनी सर्वश्रेष्ठता की साबित , हर्ष मिढ्ढा पुत्र सतीश मिढ्ढा, हिमांक्षी पुत्री श्योपत राम , पवन कुमार पुत्र तुलसी दास,  कृष पुत्र हंसराज बिरपाली, नवनीत कौर पुत्री अमरीक सिंह, लक्ष्मी पुत्री रामस्वरुप कालवा,  खुशबू पुत्री जेठा राम, चॉदनी पुत्री भरत कुमार ने सभी विषयों में ए ग्रेड प्राप्त की । इसके साथ  राहुल पुत्र बिन्दर कुमार, रमन पुत्र चिरजी लाल, संगम पुत्र इन्द्रसैन, स्नेहा पुत्री रामकुमार, तमन्ना पुत्री कुम्भाराम, उन्नति किराडू पुत्री मुरारी लाल , तमन्ना शर्मा पुत्री राजीव , वनीता पुत्री घनश्याम , वंश पुत्र सुनील कुमार , वर्षा चौधरी पुत्री दुर्गाराम , ऐंजल पुत्री संन्जू कुमार , अनिशा चावला पुत्री रवि कुमार , भूमि पुत्री सुन्दरलाल, भूमि पुत्री सुनील मित्तल , गर्व  पुत्र राकेश चावला, हसनदीप सिंह पुत्र करनैल सिंह, हिमाशु पुत्र किशन लाल, जशन पुत्री अजायब सिंह, जसकीति पुत्री वरुण कुमार, मनीषा पुत्री तीर्थ राज, मंथन वधवा पुत्र अमित कुमार , नैतिक कालड़ा पुत्र अशोक कुमार , नानक जीत पुत्र इन्द्र कुमार , पीयूष पुत्र सुभाष चन्द्र , युवराज शर्मा पुत्र विकास शर्मा ने ऑवरऑल ए ग्रेड प्राप्त कर क्षेत्र को गौरवान्वित किया है।  प्रधानाचार्य ओमप्रकाश कलिया ने उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम पर विद्यार्थियों के  अभिभावको एंव कर्मठ स्टॉफ को बधाई देते हुए कहा कि यह विद्यार्थियों के कठोर परिश्रम का ही परिणाम   है । विद्यालय का अनुशासन व शैक्षिक वातावरण के कारण ही विद्यार्थी उच्चतम अंक प्राप्त कर अपना व माता-पिता, विद्यालय का नाम रोशन कर रहे है। एस.एस. आदर्श कान्चेट स्कूल 19 बी.बी (CBSE ) स्कूल के प्रधानाचार्य हैप्पी प्रकाश ने सभी विद्यार्थियों को बधाई देते हुए कहा कि सीबीएसइ के घोषित 10वीं व 12वी परिणाम में भी तहसील में प्रथम स्थान से  क्षेत्र का सम्मान बढाया।  अध्यक्ष अशोक कलिया ने श्रेष्ठ परीक्षा परिणाम पर खुशी का इजहार करते हुए कहा कि यह क्षेत्र का एक मात्र ऐसा विद्यालय है जो अपने उच्च परीक्षा परिणाम के कारण मा. शि. बोर्ड राजस्थान, अजमेर में अपने नाम की ख्याति अर्जित किए हुए है। प्रतिवर्ष बोर्ड द्वारा घोषित परीक्षा परिणाम माध्यमिक व उच्च माध्यमिक हिन्दी माध्यम व अग्रेजी माध्यम में अपने नाम का परचम फहराता है। A ग्रेड प्राप्त विद्यार्थियों को पगड़ी पहनाकर व मुंह मीठा करवाकर निरन्तर उन्नति के पथ पर बढ़ने का आशीर्वाद दिया। सुभाष कडेला , अश्वनी प्रकाश , राकेश पंवार , विष्णु कुमार , सुनील मिगलानी,  भूपेन्द्र सिंह , अमर पूनियां , मंगा सिंह, राहुल कुमार, हंसराज व अभिभावक कुम्भा राम , इन्द्रसैन, राकेश चावला, सुनील मित्तल, बीरबल राम पार्षद केसरीसिंहपुर , श्योपतराम , राजीव शर्मा, किशन लाल, अजायब सिंह, वरुण कुमार तीर्थराज अशोक कुमार, संजू कुमार, भरत कुमार, राजु चावला 1. सलोचना देवी आदि ने रंग गुलाल उड़ाकर खुशी का इजहार किया।
 
                                                                        
                                                                    