
महात्मा गांधी सरकारी विद्यालय में 18 कक्षों का आज उद्घाटन
जयपुर । षिक्षा के क्षे़त्र में महत्वपूर्ण कार्य करते हुए एलएमएफ जयपुर राउंड टेबल 233 ने बनीपार्क स्थित महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय में अध्ययन के लिए 18 कक्षों का निर्माण कराया है,जिनका उद्घाटन शुक्रवार को सुबह 10 बजे राजस्थान सरकार के षिक्षा मंत्री डाॅ.बीडी कल्ला,खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास करेंगे।
जयपुर राउंड टेबल 233 चिराग भसीन, अर्जुन बाहेती व अनूप नजवानी ने बताया कि इस मौके पर सम्मानीय अतिथि विधायक अमीन कागजी व रफीक खान होंगे। इन 18 कक्षों के निर्माण में जयपुर राउंड टेबल 233 ने करीब 1करोड़ 60 लाख रुपए खर्च किए है ताकि विद्यार्थी इन कक्षों में बैठकर अपनी पढ़ाई कर सके।