Dark Mode
दासोड़ी में करीब एक करोड़ लागत के विकास कार्यों का लोकार्पण

दासोड़ी में करीब एक करोड़ लागत के विकास कार्यों का लोकार्पण


युवा नशे से दूर रहे, यह अपराध का कारण बनता है-ऊर्जा मंत्री भाटी


बीकानेर ‌।  रविवार को ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने हंदा तहसील के गांव दासोड़ी में करीब 1 करोड रुपए के विकास कार्यों का लोकार्पण किया।
इस अवसर पर अपने स्वागत से अभिभूत होकर ऊर्जा मंत्री ने कहा कि मेरा प्रयास है कि कोलायत विधानसभा क्षेत्र विकास की ऊंचाइयों को छुए ।
 उन्होंने कहा कि गत् साढे चार सालों में कोलायत विधानसभा क्षेत्र में आधारभूत सुविधा के विकास पर जोर रहा है। इस इलाके के विकास की और जरूरत है।
उन्होंने कहा कि दासोड़ी गांव के युवा मण्डल द्वारा शराबबंदी का लिया गया निर्णय सराहनीय है। गांववालों को इस पर कायम रहना है। उन्होंने कहा कि नशा मनुष्य का नाश करने का सबसे बड़ा कारण बनता है और इससे अपराध की घटनाएं बढ़ती है।  उन्होंने कोलायत और हदां के प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देश दिए शराबबंदी के इस निर्णय को लागू करवाने में ग्रामीणों को पूरा सहयोग किया जाए। आज इस गांव में शराबबंदी का निर्णय लिया है, इससे से प्रेरित होकर अन्य गांव में भी शराब बंदी का निर्णय ले सकते है।  सामुदायिक भवन के लिए स्वर्गीय गोकुलदान पुत्र स्व. करणीदान की स्मृति में उनके परिवार द्वारा भूमि का दान करने पर उर्जा मंत्री ने परिवार के सदस्य को शाॅल ओढाकर सम्मानित किया और कहा कि सार्वजनिक उपयोगार्थ किया गया भूमि का दान फलीभूत होता है। उन्होंने कहा अन्य लोगों को भी इससे प्ररेणा मिलेगी। उन्होंने गांव में शराबबंदी में सहयोग करने वाले युवा गोपालदान, हनुमानदान व भवानीदान का शाॅल ओढ़ाकर सम्मान किया।
सरपंच मोहनदान रतनू ने गांव में जी एस एस बनवाने, दासोड़ी के आस-पास के गांवों को डामर रोड से जोड़ने,सुथारो की गुवाड़ व हनुमान सागर में बरसाती पानी की समस्या का समाधान करवाने, ओसिंया- दासोड़ी-हदां के लिए रोडवेज बस शुरू करवाने तथा उच्च माध्यमिक विद्यालय में विज्ञान संकाय खुलवाने की आवश्यकता जताई।
इन विकास कार्यों का हुआ लोकार्पण
ऊर्जा मंत्री ने विधायक निधि कोष से स्वीकृत 20 लाख रूपये लागत से निर्मित करणी सामुदायिक भवन, पंचायत समिति मद से राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में 19 लाख रूपये लागत से बने दो कक्षा-कक्षों का, दासोड़ी तेलियो की ढ़ाणी में 29.95 लाख रूपये और गांव दासीड़ी में 28.91 लाख रूपये लागत से बने नये ट्येबवैल निर्माण का तथा 3.01 लाख रूपये से ग्राम पंचायत भवन दासोड़ी की चार दिवारी को ऊंची उठाने के कार्य का लोकार्पण किया।
विकास कार्यों से अभिभूत ग्राम पंचायत दसोड़ी के सरपंच मोहन दान  के नेतृत्व में ग्रामीणों ने विकास कार्य करवाने के लिए ऊर्जा मंत्री का अभिनंदन किया और कहा कि मंत्री भाटी ने कोलायत विधानसभा क्षेत्र में शिक्षा, उच्च शिक्षा, सड़क, पानी- बिजली और स्वास्थ्य सेवा की बेहतरीन व्यवस्था की है । पूर्व सरपंच व शिक्षाविद रामदयाल रतनू, जिला परिषद सदस्य मोहन दान रतनू, राजस्थानी भाषा साहित्य एवं संस्कृति अकादमी के पूर्व सचिव पृथ्वीराज रतनू ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने कोलायत विधान सभा को विशेष महत्व देते हुए इसके विकास के लिए सर्वाधिक बजट आवंटित किया है। बज्जू को उपखंड,पंचायत समिति तथा हंदा को पंचायत समिति और तहसील बनाकर ऐतिहासिक कार्य करवाया है। जहां कोलायत तहसील मुख्यालय पर पिछले 70 सालों से एक भी गवर्नमेंट कॉलेज नहीं थी वही अब ऊर्जा मंत्री के के प्रयासों से 2 कॉलेज संचालित है।  उन्होंने कहा कि कोलायत विधानसभा क्षेत्र में इन दो काॅलेज सहित सात राजकीय कॉलेज, आई टी आई, ट्राॅमा सेन्टर, उप जिला अस्पताल और सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों की सुविधा है।
इस अवसर झंवर लाल सेठिया, विकास अधिकारी मांगी लाल,तहसीलदार सुभाष मीना, अधीक्षण अभियन्ता डिस्काॅम राजेन्द्र सिंह मीना,मुख्य ब्लाॅक शिक्षा अधिकारी मूल सिंह भाटी, मनरेगा लोकपाल किशोर सिंह राठौड़, कुंभ सिंह रूपावत, ओम प्रकाश सेन अतिथि के रूप में उपस्थित थे।

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!