Dark Mode
नृसिंह ट्रेक्टर (कुबोटा) ब्रांच का शुभारंभ

नृसिंह ट्रेक्टर (कुबोटा) ब्रांच का शुभारंभ

मदनगंज किशनगढ़। नृसिंह ट्रेक्टर (कुबोटा) कम्पनी की ब्रांच का शुभारंभ अराई में हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में अजमेर सांसद भागीरथ चौधरी, विशिष्ट अतिथि किशनगढ़ क्रय-विक्रय सहकारी समिति-चेतन चौधरी, किशनगढ़ पंचायत समिति प्रधान-रामचन्द्र चौधरी, अजमेर देहात अध्यक्ष सुदर्शन इंदोरिया, अजमेर किसान मोर्चा ज़िलाध्यक्ष-करतार जाट, किशनगढ़ पंचायत समिति सदस्य रवि सिनोदिया, रुपनगढ ब्लाँक अध्यक्ष जीवण भाकर, रुपनगढ मार्बल एसोसिएशन कोषाध्यक्ष रामविलाश थाकन, अँराई थानाधिकारी गुमान सिंह, जसराज डाबला, देवकरण डुक्या, दिनेश, चुण्डीवाल, छोटूराम, फ़िरोज़, दयाल, मुकेश, रमेश, सर्वेश्वर, राकेश, रणजीत, विकास यादव, सत्यनारायण, भँवर, नोरत, जब्बार, इब्राहीम, शिवराज, रामाकिशन, विक्रम, मुश्ताक़, विश्राम आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे। साथ ही आसपास के इलाक़ों से ग्रामीण (किसान) उपस्थित रहे। सभी लोगों ने नये ट्रेक्टर की सराहना की और पसंद किया और लोगों में इस नये ट्रेक्टर को लेकर उत्साह दिखा इस अवसर पर टीम कुबोटा की तरफ़ से सभी कुबोटा ग्राहकों का साफा व माला पहनाकर स्वागत किया गया। इस अवसर पर सभी अतिथियों का माला व साफ़ा पहनाकर स्वागत किया गया। सांसद चौधरी ने ट्रेक्टर को अत्याधुनिक व किसानों के लिए उपयुक्त बताया। साथ ही प्रधान रामचंद्र थाकन , चेतन चौधरी, जीवन भाकर, सुदर्शन इंदोरिया ने इस ट्रेक्टर की तकनीक व माईलेज की तारीफ़ की और सुविधाजनक बताया और इस आधुनिक ट्रेक्टर को अपनाने पर ज़ोर दिया। इस अवसर पर टीम कुबोटा राजस्थान से प्रदीप चौधरी ने इस ट्रेक्टर की तकनीक व बेहतर माईलेज व अत्याधुनिक तकनीक युक्त बताया और किसानों के लिए सुविधाजनक बताया। इस अवसर पर श्री नृसिंह ट्रेक्टर के संचालक रणजीत जाट व संजीव,रफ़ीक ने सभी अतिथियों का स्वागत और आभार प्रकट किया।

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!