हरिजन मोहल्ले में पाइप लाइन का किया शुभारंभ ।
पदमपुर । ग्राम पंचायत 7 डीडी में विधायक गुरमीत सिंह कुन्नर के प्रयासों से हरीजन मोहल्ले रहने वाले परिवारों को मिलेगी बड़ी राहत पन्द्रहवा वित्त आयोग से स्वीकृत पेयजल पाइप लाइन निर्माण वाटर वर्क्स 26 बीबी से लेकर हरिजन मोहल्ला 29 बीबी तक व पेयजल पाइप लाइन निर्माण वाटर वर्क्स 26 बीबी से लेकर हरिजन मोहल्ला 26 बीबी तक एंव पेयजल पाइपलाइन अतिरिक्त गलियों में बिछाने पर 11 लाख की लागत से निर्मित पेयजल पाइप लाइन का शुभारंभ पीसीसी सदस्य रुपेंद्र सिंह रूबी कुन्नर , पंचायत समिति प्रधान सुनीता पूनिया , उप प्रधान मनजीत कौर सोहल , उपखंड अधिकारी पवन कुमार सुथार , तहसीलदार महेंद्र सिंह रत्नु ,जिला परिषद सदस्य अमरजीत कौर ,सरपंच सरोज देवी एवं एलएनपी नहर चेयरमन हनुमान पूनिया , विकास अधिकारी सांवला राम की उपस्थिति में किया गया । रूबी कुन्नर ने राज्य सरकार द्वारा संचालित महंगाई राहत कैम्प का निरीक्षण कर विभिन्न विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों से कैंप संबंधित विस्तार पूर्वक चर्चा कर निर्देशित किया कि अधिक से अधिक लाभार्थियों के पंजीयन कर उन्हें राहत प्रदान की जाए । रूबी ने कहा कि बड़ी संख्या में हर वर्ग को महंगाई से राहत विभिन्न योजनाओं के माध्यम से मिल रही है । उन्होंने कई परिवारों को मोके पर गारंटी कार्ड वितरित किए । सुनीता पूनिया ने कहा कि घर बैठे राज्य सरकार संकल्प के साथ लाभार्थियों के पंजीयन कर अपना राजनैतिक कर्तव्य सकारात्मक दृष्टिकोण से निभा रही है ,ताकि कोई भी परिवार राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ लेने से वंचित ना रहे । उपप्रधान मनजीत कौर सोहल ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जरूरतमंद परिवारों को महंगाई से राहत मिलने पर उनके चेहरों पर स्पष्ट रूप से खुशी देखने को मिल रही है , गुरदीप सिंह सोहल , ममता पुनर्वास संस्थान के सचिव पतराम चौधरी ने बताया कि प्रथम दिन शिविर में 220 परिवारों का पंजीयन विभिन्न योजनाओं के तहत किया गया । 16 मई को भी कैंप जारी रहेगा ।