हार्ट अटैक से बचाव की दी जायेगी जानकारी
जोधपुर । श्री भूतनाथ महादेव मंदिर के भक्तगण , मारवाड सोशियल मीडिया टीम एवं सेवार्थ गौ सेवा टीम के सयुक्त तत्वाधान में अचानक हार्ट अटैक से हाने वाली अनहोनी के बचाव हेतु एक दिवसीय निःशुल्क सीपीआर जागरूकता एवं प्रशिक्षण शिवर का आयोजन रविवार, 23 अप्रेल 2023 प्रातः 07ः30 बजे से को सिंवाची गेट के बाहर स्थित श्री भूतनाथ महादेव मंदिर के प्रागंण में आयोजित किया जायेगा ।
प्रातःकाल भूतनाथ भ्रमण करने वाले वरिष्ठजन बंशीधर जोशी ने जानकारी देते हुए बताया कि सीपीआर का प्रशिक्षण प्रो. डाॅ. राजेन्द्र तातेड द्वारा निःशुल्क रूप से दिया जायेगा एवं डाॅ. तातेड द्वारा बताया जायेगा कि कैसे किसी को अचानक हार्ट अटैक आने पर सीपीआर देकर उस व्यक्ति की जान बचाई जा सकती है । श्री जोशी ने बताया कि मेरी उम्र 83 वर्ष की हो चुकी है ओर अब मेरे बुढे कांधो में इतना सामथ्र्य नही रहा है कि मैं अपने बच्चों को ऐसी अनहोनी होने पर उन्हे कांधा दे सकु, इसलिए समग्र समाज एवं विशेषकर युवाओं से आहवान किया है कि इस सीपीआर तकनीक को सीख कर इसे जन जन में फैलाये तथा अपनो के असमय होने वाले हार्ट अटैक आने पर सीपीआर देकर मानव धर्म निभाए ।