दिव्यांगजनों के लिए उपलब्ध सुविधाओं का किया निरीक्षण
कोटा। आयुक्त, विशेष योग्यजन उमाशंकर शर्मा ने कोटा प्रवास के दौरान कोटा जंक्शन, संजय नगर सार्वजनिक बस डिपो, कोटा चम्बल रिवर फ्रन्ट, सिनेमा हॉल एवं विभिन्न महाविद्यालयों का निरीक्षण कर दिव्यांगजनों के लिए उपलब्ध सुविधाओं का जायजा लिया।
आयुक्त, विशेष योग्यजन ने कोटा जंक्शन पर निरीक्षण के दौरान अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत कोटा रेल्वे स्टेशन पर दिव्यांगजनों के लिए आधारभूत सुविधाओं की कमी देखकर अधिकारियों को दिव्यांगजनों के लिए सुविधाओं में सुधार के निर्देश दिए। साथ ही, अन्य स्थानों पर निरीक्षण के दौरान कमियाँ पाए जाने पर सुगम्य भारत अभियान के तहत दिव्यांगजनों के लिए आवश्यक आधारभूत सुविधाओं में सुधार के निर्देश दिए।