Dark Mode
13 एसडी का सामाजिक अंकेक्षण का निरीक्षण

13 एसडी का सामाजिक अंकेक्षण का निरीक्षण

 
सूरतगढ़ . जिला लोकपाल अनिल धानुका ने सोमवार को सामाजिक अंकेक्षण निरीक्षण की कार्यवाही करते हुए सूरतगढ़ पंचायत समिति की ग्राम पंचायत 13 एसडी का निरीक्षण किया । इस दौरान जिला लोकपाल ने ब्लॉक रिसोर्स पर्सन,विलेज रिसोर्स प्रश्न व ग्राम विकास अधिकारी अमरसिंह स्वामी से मनरेगा  कार्यो व अन्य योजनाओं के किर्यान्वयन के सम्बंध में जानकारी प्राप्त की व त्वरित गति से कार्य करने हेतु निर्देशित किया । जिला लोकपाल धानुका ने निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित पाए गए कर्मचारियों की रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को भेजने हेतु  ग्राम विकास अधिकारी को निर्देशित किया । लोकपाल धानुका ने निरीक्षण में उपस्थित ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए कहा की राज्य सरकार की योजनाओं का त्वरित गति से किर्यान्वयन सुनिश्चित होना चाहिए व जन विकास के कार्यो में कोताही बरतने वालो को किसी सूरत में बख्शा नही जाएगा उन पर तत्काल कार्यवाही की जाएगी । जिला लोकपाल ने ग्राम पंचायत में मनरेगा व अन्य योजनाओं के तहत हुए निर्माण कार्यो का निरीक्षण किया । जिला लोकपाल धानुका ने कैटल शेड व पीएम आवास योजना का निरीक्षण किया । निरीक्षण के दौरान ग्राम विकास अधिकारी अमरसिंह स्वामी,बीआरपी केलम कंवर,वीआरपी पूनम व सरोज कुमारी सहित ग्रामीण उपस्थित रहे ।
 
 
 

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!