मतदान केन्द्रों पर सुविधा व स्वीप को लेकर निर्देश
बाड़मेर। लोकसभा आम चुनाव 2024 के दौरान मतदान केन्द्रों पर आवश्यक व्यवस्थाएं एवं स्वीप गतिविधियों को लेकर मुख्य निर्वाचन अधिकारी राजस्थान द्वारा दिशा-निर्देश जारी किये गये हैं।
लोकसभा आम चुनाव 2024 के दौरान 26 अप्रैल 2024 को मतदान दिवस से पूर्व मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं की सुविधाओं के लिये बैठने की व्यवस्था, एक अतिरिक्त कक्ष, पीने के पानी की उचित व्यवस्था, छाया, स्थानीय प्रसिद्ध दर्शनीय स्थल, स्थापत्य कला एवं संस्कृति पर आधारित थीम के अनुसार मतदान केन्द्रों का गठन किया जाये। ग्रीन पोलिंग स्टेशन, मतदान केन्द्रों पर शुभंकर, प्रथम पांच मतदाताओं से वृक्षारोपण करवाना, मतदान केन्द्रों में उचित रोशनी की व्यवस्था सुनिश्चित की जाये। मतदान दिवस को प्रातः 7 बजे से 9 बजे के मध्य मतदान करने वाले मतदाताओं के लिये सेल्फी प्रतियोगिता में ली गई सेल्फी को सीईओ राजस्थान के सोशल मीडिया हेण्डल पर पोस्ट किया जा सकता है, ऐसे मतदाताओं को मुख्य निर्वाचन अधिकारी राजस्थान की ओर से डिजिटल सर्टिफिकेट दिया जायेगा।