Dark Mode
ऋण के आवेदनों का साक्षात्कार 14 व 15 मार्च को

ऋण के आवेदनों का साक्षात्कार 14 व 15 मार्च को

प्रतापगढ़। अनुसूचित जाति जनजाति वित्त एवं विकास सहकारी निगम लिमिटेड द्वारा स्वरोजगार के लिए विभिन्न योजनाओ में ऋण आवेदन के लिए 28 फरवरी 2023 तक ऑनलाईन किये गये थे जिसमें अनुसूचित जाति, जनजाति, सफाई कर्मचारी, अन्य पिछडा वर्ग एवं विशेष योग्यजन आदि वर्ग समिलित है। अनुसूचित जाति जनजाति वित्त एवं विकास सहकारी निगम लिमिटेड के परियोजना प्रबंधक ने बताया कि सभी वर्ग के साक्षात्कार जिला कलक्टर की अध्यक्षता में सामूदायिक भवन हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी प्रतापगढ़ मंे 14 एवं 15 मार्च 2023 को प्रातः 10 से सांय 5.30 बजे तक लिए जावेगें। जिसमंे लाभार्थी अपने मूल दस्तावेज जाति प्रमाण-पत्र आधार कार्ड, जनआधार कार्ड, वार्षिक आय प्रमाण-पत्र या बीपीएल होने पर राशन कार्ड किसी भी बैंक से ऋण नही होने का स्वयं के द्वारा सत्यापित प्रमाण-पत्र एवं विशेष योग्यजन होने पर विशेष योग्यजन प्रमाण-पत्र मूल आवदेन लेकर साक्षात्कार में उपस्थित होवे। साक्षात्कार का समय प्रातः 9.30 से सांय 5.30 बजे तक रहेगा। सभी लाभार्थी उचित समय एवं दिनांक को साक्षात्कार में उपस्थित होवें जो लाभार्थी साक्षात्कार से वंचित रहेगा उसका आवेदन स्वतः ही निरस्त माना जावेगा।
 
 

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!