झोटवाड़ा विधानसभा प्रत्याशी कर्नल राठौड़ से आत्मीय मुलाकात
पावटा । क्षेत्रिय सांसद व पूर्व केन्द्रिय मंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ को झोटवाड़ा विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी बनायें जाने पर भाजपा कार्यकर्ताओं में अपार हर्ष व उत्साह का माहौल है। उल्लेखनीय है कि राठौड़ वर्तमान में भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारिणी में प्रवक्ता है। पावटा नगरपालिका चेयमैन प्रतिनिधि निर्मल पंसारी व प्रदेश उपाध्यक्ष नरेन्द्र मोदी विचार मंच एवं सहकारी समिति प्रागपुरा अध्यक्ष उपेन्द्र सिंह शेखावत ने बताया कि भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने जयपुर में राठौड़ से आत्मीय मुलाकात कर उन्हें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा एवं प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी के कुशल नेतृत्व में मिली जिम्मेदारी के लिए जीत की अग्रिम बधाई देते हुए माला व साफा पहनाकर मुंह मिठा करवाया। शेखावत ने बताया कि एक मुखर वक्ता माने जाने वाले राठौड़ को जयपुर में झोटवाड़ा से विधानसभा चुनाव का प्रत्याशी बनाया गया है। जनता-जनार्दन के आशीर्वाद से उनकी ऐतिहासिक जीत होगी और झोटवाड़ा विधानसभा क्षेत्र को चहूमुंखी विकास की सौगात मिलेगी।