Dark Mode
सर्व ब्राह्मण महासभा को लेकर दिया आमंत्रण

सर्व ब्राह्मण महासभा को लेकर दिया आमंत्रण

 
पंडित सुरेश मिश्रा सर्व ब्राहाम्ण महासभा राष्ट्रीय अध्यक्ष 3 सितंबर 2023 को जयपुर में आयोजित विशाल ब्राहाम्ण एकत्रीकरण विप्र कुम्भ के निमित आमंत्रण देने सिरोही आये , स्थानीय निजी विधालय में प्रेस वार्ता रखी एवम सर्व ब्राहाम्ण समाज मे श्री श्रीमाली ब्राहाम्ण , रावल ब्राहाम्ण , पुरोहित ब्राहाम्ण मिश्रा गोड ,शांडिल्य , वैष्णव औदीच्य समाज के जन प्रतिनिधियों के साथ दीप प्रज्वलन ओर परशुरामजी का शस्त्र फरसा श्रीमाली समाज के द्वारा उपहार , साफा सम्मान रावल समाज द्वारा ओर माल्यार्पण कर स्वागत किया 
इनकी उपस्थिति रही केशव जी मिश्रा ,(सेवानिवत्त उपखण्ड अधिकारी ), ज्योतिषाचार्य अंकित रावल, अरुण ओझा (पार्षद एवं पूर्व जिलाध्यक्ष वीफ़ा ,) आनंद जी मिश्रा वरिष्ठ प्रभारी विप्र , ईश्वर लाल जी दवे , जगदीश जी रावल सुनील दवे युवा महामंत्री , दयानाथ पाठक प्रभारी  गोविंद राम जी ओझा , अमृतलाल जी व्यास , शैलेश शर्मा , त्रिभुवन जी ओझा , रतन जी पुरोहित , गोरधन जी रावल , खुशवंत जी त्रिवेदी , चिरन्जी लाल जी दवे , देवशंकर पुरोहित , नितिन रावल , चिराग रावल ,अभिषेक ओझा , ओर अन्य गणमान्य ब्राहाम्ण बन्धुओ की उपस्थिति रही

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!