तीन दिवसीय महिला सशक्तिकरण विशेष कार्यक्रम का समापन चौहटन। मौजूदा दौर में महिलाएं घर से लेकर कार्यालय तक , सब कुछ संभाल रही है। फिर भी पुरुष प्रधान समाज मे महिलाओं के साथ भेदभाव देखने को मिलता है। महिलाआंे के स्वाभिमान की रक्षा करना हमारी जिम्मेदारी है। केंद्रीय संचार ब्यूरो क्षेत्रीय कार्यालय जोधपुर की ओर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय नवातला जैतमाल मंे महिला सशक्तिकरण एवं आजादी अमृत महोत्सव तथा अमृत यात्रा विशेष जागरूकता कार्यक्रम के समापन समारोह के दौरान मुख्य अतिथि के रूप मंे संबोधित करते हुए चौहटन उपखंड अधिकारी भागीरथ राम चौधरी ने यह बात कही।उपखंड अधिकारी भागीरथ राम चौधरी ने कहा कि हम सबको मिलकर यह संकल्प लेना होगा कि हम महिलाओं सम्मान की यथासंभव रक्षा करेंगे। उन्हांेने समय-समय पर ऐसे कार्यक्रम आयोजित करने की जरूरत जताते हुए कहा कि महिला सशक्तिकरण को लेकर केन्द्र एवं राज्य सरकार की ओर से कई कदम उठाए गए है। इसके लिए विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही है। इस तीन दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन केंद्रीय संचार ब्यूरो क्षेत्रीय कार्यालय जोधपुर की ओर से महिला एवं बाल विकास विभाग, उप स्वास्थ्य केंद्र, शिक्षा विभाग ,ग्राम पंचायत , नेहरू नवयुवक मंडल के सहयोग से किया गया। इस दौरान अध्यक्षता करते हुए नवातला जेतमाल की सरपंच उदय कंवर ने कहा कि इस तरह के जागरूकता कार्यक्रम सीमावर्ती क्षेत्रों के लिए बहुत ही ज्यादा उपयोगी साबित हो रहे हैं। ब्लॉक शिक्षा अधिकारी चौहटन लक्ष्मण सोलंकी ने बालिका शिक्षा, महिला सशक्तिकरण, स्वास्थ्य संबंधित जानकारी प्रदान की। नेहरू नवयुवक मंडल के संरक्षक डूंगर राठी ने अमृत यात्रा एवं नारी के सम्मान एवं रक्षा के बारे में संक्षिप्त जानकारी प्रदान की। विद्यालय के प्रधानाचार्य राजेश कुमार 1857 से 1947 की घटनाओं के बारे में संक्षिप्त जानकारी प्रदान की। कार्यक्रम के नोडल अधिकारी केंद्रीय संचार ब्यूरो क्षेत्रीय कार्यालय जोधपुर क.े.के. आर सोनी ने बताया कि इस कार्यक्रम के दौरान केंद्र एवं राज्य सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं एवं 1857 से 1947 आजादी से जुड़ी घटनाओं की फ्लेक्स प्रदर्शनी लगाई गई। उन्हांेने महिला सशक्तिकरण ,समानता को गले लगाना, अमृत यात्रा इत्यादि पर विद्यालय की बालिकाओं एवं ग्रामीणांे को जानकारी प्रदान की। महिला सशक्तिकरण तीन दिवसीय मिनी विशेष जागरूकता के दौरान रस्सा कशी मेहंदी, पेंटिंग, महिला दौड़, मौखिक प्रश्नोत्तरी के सफल प्रतिभागियों को कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं मंचासीन अतिथियों ने सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम का संचालन पंजू राम ने किया । इसी अवसर पर विद्यालय विकास समिति के सदस्य, ग्राम विकास अधिकारी जिवराज जांगिड़, अशोक, प्रकाश जयपाल,चतूराम,पंचायत समिति के प्रतिनिधि श्यामलाल, वार्ड पंच मांगीलाल, उमेद सिंह, धन सिंह,अमर सिंह, फतेह सिंह, समेत कई गणमान्य नागरिक एवं ग्रामीण जन उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए सभी आगुन्तको को विभाग की ओर से धन्यवाद ज्ञापित किया गया।