शुक्रवार से होगा जयपुर फैशन एक्सपो 2025 का आगाज
जयपुर। सीतापुरा के चन्दन वन में शुक्रवार और शनिवार को जयपुर गारमेंट क्लब की और से जयपुर फैशन एक्सपो 2025 का उद्घाटन उपमुख्यमंत्री डॉ.प्रेमचंद बैरवा करेगे। मीडिया प्रभारी मोहित टेलर ने बताया इस गारमेंट एक्सहिबिशन 2025 में ब्लैक एंड वाइट थीम और पेस्टल कलर चार्ट के साथ गोटा पत्ती और सिक्वेंस स्ट्रिप प्रिंट , व्राइबेंट् कलर , बगरू प्रिंट , सांगानेरी प्रिण्ट से बने परिधान डिस्प्ले होगा। जयपुर फैशन एक्सपो 2025 के टाइटल स्पॉन्सर बी.टी.डबल्यू . और फ़ूड स्पॉन्सर बी.डी.एस. रियलिटी दुबई,स्टार स्पॉन्सर जुनीपर है। इस एक्सहिबिशन में कुछ ख़ास अट्रैक्शन समर और वेडिंग सीज़न के लिए तैयार किया परिधान डिस्प्ले किए जायेगे। फैशन के मिश्रण के माध्यम से एथनिक और फ्यूजन वियर श्रेणी के तहत डिजाइनर अनारकली , कुर्तियों, प्लाजो सूट सेट, इण्डो वेस्ट्रन लहंगा, कुर्तीस ब्लाउज सेट आदि डिस्प्ले किये जायेगे। इस एग्जीबिशन में देश-भर के गारमेंट एजेंट्स भी शामिल है ,जयपुर के अनुभवी गारमेंट मैन्युफैक्चरर अपनी गारमेंट स्टॉल के माध्यम से अपना कलेक्शन शो केस करके बायर से ऑर्डर लिए जायेगे।