जैसलमेर : निक्षय पोषण किट डॉ. पालीवाल ने टीबी रोगियांे को वितरित किये
जैसलमेर। सेवा पखवाडा’2025 के अन्तर्गत राज्य सरकार द्वारा प्रस्तावति कार्यक्रम के अनुसरण मे आज शनिवार को जिला क्षय निवारण केन्द्र जैसलमेर पर डॉ राजेन्द्र पालीवाल, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जैसलमेर ने 3 टीबी मरीजो को निक्षय पोषण किट वितरण किया। इस मौके पर डॉ. पालीवाल ने बताया कि भारत सरकार की ओर से टीबी मुक्त अभियान भारत अभियान तहत् भामाशाओं, अधिकारियों व सेवाभावी लोगों व संस्थाओ के सहयोग से ज्यादा से ज्यादा निक्षय मित्र बनाकर टीबी रोगियों को निक्षय पोषण किट वितरण कर सकते ताकि टीबी मरीजों को जरूरत के अनुसार पोषक तत्व मिलें और टीबी से मुक्ति पाने की दिशा में जल्दी से आगें बढ सके। इस अवसर पर डॉ. पालीवाल़ ने बताया समस्त टीबी मरीजों को अच्छी स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करवातें हुए आज पूरे जिलें मे लगभग 205 मरीजों को पोषण किट वितरित किए तथा टीबी मरीजो को हर स्तर पर निःशुल्क जांच व उपचार सेवाएं उपलब्ध करवाना व ईलाज के दौरान उन्हें अच्छा पोषण मिल सकें, जिसके लिए सामुदायिक सहायता निक्षय मित्र से उपलब्ध करवाना मुल उद्देश्य है।
डॉ. पालीवाल ने जिले के भामाशाहों एवं दान दाताओं से अपील की है कि वे इसी श्रृंखला में जुडकर टीबी मरीजों को पोषण किट उपलब्ध करावे ताकि टीबी रोगियों को मानसिक एवं सामाजिक संबंल मिल सके।
इस दौरान टीबी स्टाफ जिसमें सजना सैनी, नीरज खत्री, निशात परवीन, पल्लव गोस्वामी, रधुवीरसिंह, भंवराराम, जितेन्द्र हर्ष, इस्लाम भाटी, राहुल व्यास इत्यादि कार्मिक उपस्थित रहे।