
जैसलमेर : नगर परिषद ने 29 जर्जर इमारतों के मालिकों को किए नोटिस जारी
जैसलमेर। मानसून सीजन के मद्देनजर एवं स्वायत शासन विभाग, जयपुर से प्राप्त निर्देशों की पालना में नगर परिषद जैसलमेर द्वारा परिषद क्षैत्र के जर्जर मकानों का सर्वे कर संबंधित मकान मालिको को किसी भी प्रकार की जनहानि ना हो इसके लिए अपने स्तर पर हटाने या उतरवाने के लिए 29 जर्जर इमारतों के मालिकों को जरिये 3 दिन के नोटिस द्वारा सूचित किया गया तथा संबंधित जर्जर इमारतों पर खतरे का निशान अंकित कर पोस्टर चश्पा कर इन जर्जर इमारतों से आमजन को दूर रहने लिए निवेदन भी किया गया। इसी कड़ी में नगर परिषद आयुक्त लजपालसिंह के निर्देशानुसार राजस्व अधिकारी पवन कुमार एवं टीम द्वारा पिछले दो दिवस में नगर परिषद जैसलमेर द्वारा कार्यवाही करते हुए सोनार दुर्ग पर 2 अति जर्जर मकानों को ध्वस्त किया गया एवं अन्य मकान मालिकों को भी निर्देशित किया गया कि अपने अपने जर्जर व अतिजर्जर मकानों को अतिशीघ्र हटवा दें या उतरवा लेवें। इन जर्जर मकानों को हटवाने या उतरवाने की कार्यवाही आगे भी अनवरत जारी रहेगी। जिसका संपूर्ण खर्च संबंधितमकान मालिक से वसूल किया जाएगा। इस कार्यवाही में पवन कुमार, राजस्व अधिकारी, राजकुमार महतो, चूनाराम चौधरी, नरेशपालसिंह, गायड़सिंह, अतिक्रमण टीम नगर परिषद जमादार सहित सफाईकर्मी भी उपस्थित रहे।