
जैसलमेर : जिला स्तरीय बुनकर पुरस्कार 2025 के लिए सरिता कुमारी को मिला प्रथम स्थान
जैसलमेर। राज्य सरकार द्वारा राज्य के कुशल बुनकरों एवं सहकारी समितियों को उनके द्वारा उत्पादित उत्कृष्ट उत्पादों एवं गतिविधियों को पहचान व सम्मान दिलाने के लिए जिला व राज्य स्तर पर बुनकर पुरस्कार के लिए जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्रए जैसलमेर द्वारा जिला स्तरीय हथकरघाध्बुनकर पुरस्कार के लिए चयन हेतु चयन समिति की बैठक शुक्रवार को सम्पन्न हुई। बैठक के दौरान चयन समिति के अध्यक्षए जिला कलक्टर प्रताप सिंह एवं समिति के अन्य सदस्य राजुराम मंत्री जैसलमेर जिला खादी ग्रामोदय परिषद जैसलमेर द्वारा बुनकरों के उत्पादों का अवलोकन कर उत्कृष्ट उत्पादों का चयन किया गया। जिसके तहत सरिता कुमारी पुत्री डूंगरराम ग्राम थाट को प्रथम स्थानए गोरधनराम निवासी थाट को द्वितीय स्थानए तिलोकाराम निवासी थाट को तृतीय स्थान तथा दीपाराम निवासी मेघरिखसर एवं श्ुराराम निवासी गोमट को सांत्वना पुरस्कार प्रदान किए। बैठक में जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र के महाप्रबंधक सन्तोष कुमारी ने बताया कि पुरस्कार के तहत प्रथमए द्वितीयए तृतीय स्थान वालों को क्रमशः 5100ए 3100ए 2100 तथा सांत्वना पुरस्कार स्वरूप 1100 रूपये की राशि दिये जाने का प्रावधान किया गया है तथा जिला स्तर पर प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले बुनकरों के उत्पादों को राज्य स्तरीय पुरस्कार चयन हेतु आयुक्तालय उद्योग एवं वाणिज्यए जयपुर को भिजवाया जाएगा। साथ ही उन्होंने चयनित बुनकरों को अपनी ओर से बधाई एवं शुभकामनाएॅं दी है।