
झालावाड़ : शिविर में आवेदन करने पर तुरंत हुआ अवरूद्ध रास्ते का खुलासा
झालावाड़। पण्डित दीनदयाल उपाध्याय अन्त्योदय सम्बल पखवाडा के तहत ग्राम पंचायत बोरदा में गुरूवार को शिविर आयोजित हुआ। शिविर में उपसरपंच ग्राम पंचायत बोरदा हरिसिंह गुर्जर व ग्राम वेासियान टोलखेडा द्वारा उपस्थित हो कर ग्राम के आम रास्ते पर कीचड होने से काफी परेशानी का सामना होने संबंधी प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया। प्रार्थना पत्र पर त्वरित कार्यवाही करते हुए नायब तहसीलदार हरिशंकर जांगीड ने मय राजस्व टीम तथा ग्राम विकास अधिकारी के मौके पर पहुच कर जेसीबी मशीन द्वारा ग्राम टोलखेडा के तलाई के पास से गुर्जर मोहल्ला की तरफ जाने वाले रास्ते का खुलासा करवाया। उक्त रास्ते पर काफी समय से कीचड़ जमा होने से रास्ता अवरूद्व था। रास्ते का खुलासा होने से ग्रामवासियों को काफी राहत मिली। उपस्थित ग्राम वासियों द्वारा रास्ता खुलासा होने पर खुशी जाहिर करते हुए राजस्थान सरकार, जिला प्रशासन, उपखण्ड अधिकारी, शिविर प्रभारी एवं राजस्व टीम का आभार जताया।