
जोधपुर : देवासी समाज का रामदेवरा के लिए पैदल यात्रा संघ रवाना
जोधपुर। डोली स्थित ब्राह्मणी माता जी एवं पाबूजी के मंदिर से संत राम विचार जी महाराज ने पूजा अर्चना करके भाजपा नेता मंजू गौड़ डोली व भाजपा प्रदेश कार्य समिति सदस्य सुरता राम देवासी ने डोली देवासी समाज व बाबा के भक्तो के बाबा रामदेवरा के लिए जाने वाले पैदल यात्री संघ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।इस कार्यक्रम में देवासी समाज के पैदल संघ में समाज की महिलाओं एवं पुरुषों ने अपनी पौराणिक वेशभूषा पहनकर ढोल थाली एवं डीजे के साथ नृत्य करते हुए रुणिचा के लिए बाबा के दर्शन के लिए रवाना हुए। सामाजिक कार्यकर्ता पदमाराम देवासी ने बताया कि पैदल यात्रा संघ में देवासी समाज की पौराणिक वेशभूषा के साथ में रेगिस्तान के जहाज और राजस्थान के राज्य पशु ऊंट को सजाकर यात्रा के आगे आगे रखा जाएगा। पैदल यात्रा संघ में देवासी समाज की महिलाओं बच्चों एवं सभी वर्गों ने धूमधाम के साथ में नृत्य करते हुए यात्रा का आनंद लेते हुए यात्रा में सभी ने अपनी सहभागिता निभाई संघ का झवर लेखराज प्रजापत के नेतृत्व में स्वागत अभिनंदन किया।