
जोधपुर : बारह व्रत कार्यशाला कल से , बैनर अनावरण
जोधपुर। जैन धर्म में "बारह व्रत" एक महत्वपुर्ण आयोजन हैं, यह कार्यशाला अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद् के निर्देशन में शाखा परिषदों द्वारा साधु-साध्विीयों के सन्निध्य में कराया जाता हैं, इसी के अन्तर्गत तेरापंथ युवक परिषद सरदारपुरा, भी इसी सप्ताह 28 जुलाई से 3 अगस्त तक करवाने जा रही हैं, के लिए बैनर का अनावरण श्री मेघराज तातेड़ भवन सरदारपुरा में साध्वी श्री सत्यवतीजी एवं तेरपथं भवन अमरनगर में साध्वी श्री कुन्दन प्रभाजी के सानिध्य में किया गया ।