
अवैध खनन पर पुलिस और खनिज विभाग की संयुक्त छापेमारी
खैरथल। जिले में अवैध खनन एंव परिवहन पर सख्त कार्रवाई करते हुए खनिज विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम ने बड़ी सफलता हासिल की। हसनपुरमाफी और मुण्डावर क्षेत्र में अवैध खनन की रोकथाम के लिए चलाए गए विशेष अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए टीम ने 1 जेसीबी, 1 डम्पर और 2 ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त किए। खनिज अभियंता ने बताया कि जब्त किए गए वाहनों में खनिज साधारण मिट्टी का अवैध रूप से खनन और परिवहन किया जा रहा था। सभी जब्त वाहनों को संबंधित पुलिस थाने में सुपुर्द कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है। खनिज अभियंता ने बताया कि अवैध खनन करने वालों के खिलाफ लगातार अभियान जारी रहेगा तथा सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।