कन्हैयालाल चौधरी ने निर्माणाधीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया
टोड़ारायसिंह। पीएचईडी मंत्री कन्हैयालाल चौधरी ने शुक्रवार को उपखण्ड के कस्बा मोर में निर्माणाधीन प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र निर्माण स्थल पर हो रहे कार्य का निरीक्षण कर प्रगति का जायजा लिया। इस दौरान मौके पर सम्बन्धित ठेकेदार और उपस्थित अधिकारियों को टेंडर नॉर्मस के अनुसार गुणवत्तापूर्ण कार्य करवाने के निर्देश दिए तथा कहा कि निर्माण कार्य में किसी प्रकार लापरवाही और घटिया सामग्री बर्दाश्त नहीं की जाएगी। मंत्री चौधरी ने अधिकारियों को निर्माण कार्यों की गुणवत्ता सुनिश्चित करते हुए निर्धारित समय सीमा में कार्य पूर्ण करने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए। इस अवसर पर भाजपा मोर मण्डल अध्यक्ष राजेश मीणा सहित अन्य भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे।