बहरोड़ में एनएसएस विशेष शिविर का समापन, छात्राओं को किया सम्मानित
बहरोड़। बाबा श्री नारायणदास अभिनव पी.जी. महिला महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) की इकाई प्रथम, द्वितीय और तृतीय के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित सात दिवसीय विशेष शिविर का शुक्रवार को समापन हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शिक्षाविद् डॉ. राजेश कुमार यादव रहे। उन्होंने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि एनएसएस युवाओं में सेवा, अनुशासन और सामाजिक दायित्व की भावना विकसित करता है। डॉ. यादव ने शिविर के दौरान किए गए कार्यों की सराहना की और छात्राओं को समाज के प्रति सजग रहने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम के प्रभारी सुनील कुमार यादव ने सात दिवसीय शिविर की रिपोर्ट प्रस्तुत की, जिसमें श्रमदान, स्वच्छता अभियान, सामाजिक जागरूकता और अन्य रचनात्मक गतिविधियों की जानकारी दी गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय समिति के उपाध्यक्ष लोकेश मीणा ने की।
समापन अवसर पर शिविर के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाली छात्राओं और विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजेता छात्राओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। प्राचार्य डॉ. रणजीत सिंह शेखावत ने अतिथियों का स्वागत किया।
इकाई द्वितीय प्रभारी नवीन यादव और इकाई तृतीय प्रभारी भोली यादव ने सभी का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में प्रो. सुनील कुमार, कौशल मिश्रा, भूपेंद्र बड़कोडिया, राजेश देशराज, छोटेलाल, उमेश सहित महाविद्यालय स्टाफ और स्वयंसेविकाएं उपस्थित रहीं।
समारोह का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ।