Dark Mode
लॉन्च के तीन महीने बाद ही महंगी हुई Kia Siroz SUV, बेस वेरिएंट पर सबसे ज्यादा मार

लॉन्च के तीन महीने बाद ही महंगी हुई Kia Siroz SUV, बेस वेरिएंट पर सबसे ज्यादा मार

नई दिल्ली। भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में फरवरी 2025 में धूम मचाने वाली Kia Siroz SUV अब ग्राहकों को थोड़ी महंगी पड़ेगी। कंपनी ने लॉन्च के महज तीन महीने के भीतर ही इस लोकप्रिय SUV की कीमतों में 5.56% तक की बढ़ोतरी कर दी है। इस मूल्य वृद्धि का सबसे ज्यादा असर इसके बेस वेरिएंट पर पड़ा है, जिसकी कीमत में सीधे 50,000 रुपए का इजाफा हुआ है। कीमतों में इस बढ़ोतरी के बाद, Kia Siroz खरीदने की योजना बना रहे ग्राहकों को अब अपनी जेब थोड़ी और ढीली करनी होगी। कंपनी ने कीमतों में वृद्धि के पीछे का कारण स्पष्ट नहीं किया है, लेकिन माना जा रहा है कि उत्पादन लागत और इनपुट मूल्यों में वृद्धि इसके प्रमुख कारण हो सकते हैं। बुकिंग और बिक्री पर सवाल: लॉन्च के बाद Kia Siroz को भारतीय बाजार से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली थी। कंपनी के अनुसार, मार्च 2025 में इस SUV की 5,015 यूनिट्स की बिक्री दर्ज की गई थी।


हालांकि, अब कीमतों में हुई इस वृद्धि के बाद यह देखना महत्वपूर्ण होगा कि इसका असर SUV की बुकिंग और बिक्री के आंकड़ों पर पड़ता है या नहीं। कंपनी आशावादी है कि Siroz के प्रीमियम फीचर्स और आकर्षक डिजाइन ग्राहकों की दिलचस्पी को बनाए रखने में सफल होंगे। जैसा कि तालिका से स्पष्ट है, बेस वेरिएंट (HTK) की कीमत में सबसे अधिक 5.56% की वृद्धि हुई है, जबकि टॉप-एंड वेरिएंट की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। मिड-स्पेक वेरिएंट्स में भी मामूली बढ़ोतरी देखी गई है। प्रीमियम फीचर्स बने रहेंगे आकर्षण का केंद्र: Kia Siroz को कंपनी ने आधुनिक तकनीक और प्रीमियम फीचर्स से लैस किया है। टॉप वेरिएंट्स में ADAS, 360-डिग्री कैमरा, डुअल 12.3-इंच स्क्रीन और पैनोरमिक सनरूफ जैसे फीचर्स मिलते हैं, जो इसे अपने सेगमेंट में प्रतिस्पर्धी बनाए रखते हैं। मिड-स्पेक वेरिएंट्स में भी डुअल-पैन सनरूफ और पुश-बटन स्टार्ट जैसे फीचर्स उपलब्ध हैं।

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!