Dark Mode
युवक का अपहरण कर मारपीट, 50 हज़ार की माँग

युवक का अपहरण कर मारपीट, 50 हज़ार की माँग

 
भीलवाड़ा। शहर के सुभाष नगर थाना क्षेत्र के शिवाजी गार्डन इलाक़े से दिनदहाड़े एक युवक का  एक दर्जन युवकों ने अपहरण कर न केवल बेल्ट व पाइप से मारपीट की, बल्कि उससे 50 हजार रुपये की डिमांड भी अपहरणकर्ताओं ने की। युवक को इन लोगों ने झूंठे मुकदमे में फंसाने की धमकी भी दी। उधर, जान बचाकर अपहरणकर्ताओं के चंगुल से निकले युवक को एमजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जहां उसका उपचार किया जा रहा है। 
सुभाषनगर थाना प्रभारी नंदलाल रिणवा ने बताया कि गुलाब पेट्रोल पंप के पास रहने वाली पूजा पत्नी स्वं किशन माली ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। रिणवा ने बताया कि पूजा का बेटा तरुण माली  15 फरवरी 2023 को करीब 2.30 से 3 बजे उसके साथी तरूण साहू के साथ शिवाजी गार्डन गया था। इसी दौरान सचिन प्रजापत, उसका भाई राहुल प्रजापत और उनके साथ 10-12 साथी स्कूटी व मोटर साइकिलों से वहां पहुंचे। इन सभी ने तरुण व उसके दोस्त को डराया-धमकाया व जबरस्ती गाड़ी पर बैठाकर राजीव गांधी उद्यान ले गये । वहां तरुण साहु को उतार दिया, जबकि तरुण माली को अगवा कर अपने साथ ले गये। वहां से ये लोग, तरुण को परसुराम चौराहा, सिविल लाईन,  गायत्री आश्रम होते हुये सरस डेयरी के पास एक होटल पर ले गये, जहां उन्होंने  तरूण के साथ बेल्ट व पाइप से मारपीट की। इन लोगों ने  तरूण से कहा कि तेरी मम्मी से हमें 50 हजार रूपये दिलवा दें, नहीं तो तेरे साथ आये दिन मारपीट करते रहेंगे और तुझे झूठे केस में फंसा देगे । तरुण के साथ मारपीट के बाद जब ये लोग होटल के पास  बातचीत कर रहे थे तभी तरुण मौका पाकर वहां से भाग कर सांगानेर कॉलोनी, शिव  नगर आ गया। तरुण ने आपबीती मां को बताई। बाद में तरुण को एमजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया। परिवादिया पूजा माली का कहना है कि इन व्यक्तियों ने पूर्व मे भी उसके पुत्र तरुण के साथ मारपीट की इस संबंध में पूर्व में भी  रिपोट दर्ज करवाई थी, लेकिन किसी प्रकार की ठोस कार्यवाही नहीं हो सकी , जिससे इन लोगो के हौंसलें और अधिक बुलन्द हो गये है।

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!