
केकडी विधायक डॉ रघु शर्मा पहंुचे शिविर में
केकडी. विधायक डॉ रघु शर्मा व पीसीसी सदस्य सागर शर्मा मंगलवार दोपहर में यहा राजकीय उच्च माध्यमिक में आयोजित शिविर में पहुुंचे। शिविर को संबोधित करते हुए डॉ शर्मा ने कहा कि प्रदेश सरकार की ओर से आमजनता को महगाई से राहत देने के उदेश्य से महगाई राहत शिविर का आयोजन किया जा रहा है। सरकार की अोर से विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से आमजन को राहत देने का काम किया जा रहा है। उन्होंने अधिकारियों को कहा कि सरकार की मंशा के अनुरूप काम करते हुए आमजन को राहत दिलावे।
इस दौरान शिविर में नगर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष हाजी अब्दुल रशीद गुराक, रामस्वरूप प्रजापति, पार्षद विशाल मेवाडा, शम्सुद्दीन कुरेशी, अतीक तंवर, राधेश्याम रेगर,सीताराम प्रजापति, संजय साहु, पालिका कनिष्ठ अभियन्ता देसराज, कनिष्ठ सहायक भागचंद खींची, गोपाल माली, भूमि शाखा प्रभारी किशन गुर्जर, अजूर्न सिंह, नंदकिशोर पोरवाल, महावीर धोबी, चेतन शर्मा, भंवरलाल, पुष्पेन्द्र, नरेन्द्र, विधुत विभाग कनिष्ठ अभियन्ता अवधैश बैरवा, डॉ मोहित कुमार अन्य विभागिय अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।