कोटा शीत लहर को देखते हुए विद्यालयों में दो दिवस का अवकाश घोषित
कोटा। जिले में आगामी कुछ दिनों तक कड़ाके की ठंड एवं शीतलहर के मध्यनजर जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट श्री पीयूष समारिया ने कक्षा 1 से 8 तक के विद्यार्थियों के लिए 7 एवं 8 जनवरी का अवकाश घोषित करने के आदेश जारी किए हैं। आदेशानुसार कोटा जिले में संचालित समस्त राजकीय एवं गैर राजकीय विद्यालयों में पूर्व प्राथमिक कक्षा से कक्षा 8वीं तक के विद्यार्थियों के लिए 7 से 8 जनवरी तक (दो दिवस) का सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है। शेष कक्षाएँ प्रातः 10 से सायं 4 बजे तक यथावत संचालित होंगी। अवकाश सिर्फ विद्यार्थियों के लिए लागू होगा। शेष स्टाफ (शैक्षणिक/गैर शैक्षणिक) यथावत कार्य करेंगे। उक्त आदेश की अवहेलना करने वाले विद्यालयों के विरूद्ध आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 के प्रावधानों के तहत नियमानुसार कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।