
कोटा : जालिमपुरा में वित्तीय साक्षरता शिविर आयोजित
कोटा। सुल्तानपुर ब्लॉक की ग्राम पंचायत जालिमपुरा में मंगलवार को वित्तीय साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को वित्तीय समावेशन एवं आर्थिक जागरूकता के महत्व से अवगत कराना था। शिविर में अग्रणी जिला प्रबंधक दिलीप कौर ने बताया कि वित्तीय समावेशन हमारे जीवन का एक अभिन्न अंग है। यह न केवल हमारी आर्थिक सुरक्षा को सुनिश्चित करता है, बल्कि हमें आत्मनिर्भर बनने की दिशा में भी अग्रसर करता है। उन्होंने बैंकिंग, बीमा, पेंशन, डिजिटल लेनदेन, ऋण योजनाएं आदि की जानकारी दी। संयुक्त निदेशक सांख्यिकी विभाग आर.एन. मालव एवं सीएफएल (सेंटर फॉर फाइनेंशियल लिटरेसी) से प्रहलाद ने भी भाग लिया और ग्रामीणों को विभिन्न सरकारी योजनाओं की जानकारी दी। बैंक ऑफ इंडिया के शाखा प्रबंधक ने ग्रामीणों को नामांकन एवं बैंकिंग प्रक्रियाओं से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी साझा की। शिविर में मौके पर ही लोगों का कार्य करने के लिए बैंक ऑफ इंडिया एवं सेंट्रल बैंक आफ इंडिया के बीसी भी उपस्थित रहे।