कोटा: सीवरेज कनेक्शन की गति बढ़ाने के निर्देश
कोटा। जिला कलक्टर पीयूष समारिया की अध्यक्षता में गुरुवार को अमृत 2.0 अन्तर्गत सीवरेज एवं स्वच्छता संबंधी बैठक आयोजित की गई। जिला कलक्टर ने अमृत 2.0 के अंतर्गत कार्यों की प्रगति की समीक्षा की। सीवरेज लाइन डालने एवं कनेक्शन कार्य की समीक्षा करते हुए उन्होंने धीमी गति पर असंतोष व्यक्त किया और संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रॉपर्टी कनेक्शन देने की गति बढ़ाई जाए। इसके लिए अधिकारी मॉनिटरिंग करें और ठेकेदारों को पाबंद करें। उन्होंने निर्देश दिए कि रेस्टोरेशन कार्य के लिए कमेटी में प्रस्ताव रखे जाएं और यह कार्य सुनिश्चित किया जाए। पीएम आवास योजना की प्रगति की भी समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिए गए। स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत कार्यों की भी समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिए गए। स्वच्छता सर्वेक्षण के लिए की जा रही गतिविधियों की जानकारी लेते हुए इन्हें व्यापक प्रचार प्रसार करते हुए प्रभावी बनाने के निर्देश दिए। बैठक में अतिरिक्त कलेक्टर सीलिंग कृष्णा शुक्ला, केडीए सचिव मुकेश चौधरी, उपनिदेशक स्वायत्त शासन शासन दिवांशु शर्मा, अधीक्षण अभियंता पीएचइडी दीपक कुमार झा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।