Dark Mode
कोटा : ग्रामीण सेवा शिविर में भूमि विवाद का समाधान

कोटा : ग्रामीण सेवा शिविर में भूमि विवाद का समाधान

  • किसान परिवार को मिली राहत

कोटा। ग्राम पंचायत हींगोनियां, पंचायत समिति सांगोद में आयोजित ग्रामीण सेवा शिविरदृ2025 कई ग्रामीण परिवारों के लिए वरदान साबित हुआ। इस शिविर में ग्राम बालाहेड़ा निवासी श्री रामकल्याण बैरवा के परिवार की वर्षों पुरानी भूमि संबंधी समस्या का निस्तारण हुआ।परिवार की कृषि भूमि उनके स्वर्गीय ससुर के नाम दर्ज थी, लेकिन सही नामांतरण और रिकॉर्ड उपलब्ध नहीं होने के कारण परिवार को जमीन पर अपना अधिकार साबित करने में कठिनाई आ रही थी। स्थिति यह थी कि पत्नी के नाम खाता खुला था, लेकिन जमीन के पट्टे व स्थान का स्पष्ट उल्लेख न होने से वे यह नहीं जान पा रहे थे कि वास्तव में उनकी भूमि कहां स्थित है और उस पर किसका कब्जा है। इस कारण परिवार वर्षों से मानसिक तनाव और असुरक्षा का सामना कर रहा था। शिविर के दौरान उपखंड अधिकारी एवं तहसीलदार की मौजूदगी में सभी अभिलेखों की गहन पड़ताल की गई। तत्पश्चात राजस्व विभाग की टीम ने मौके पर जाकर भूमि की सही पहचान की और परिवार को उसका वैधानिक हक दिलाया। इस समाधान से परिवार को न केवल भूमि का संपूर्ण स्वामित्व मिला बल्कि भविष्य की पीढ़ियों के लिए भी आजीविका का मजबूत आधार सुनिश्चित हुआ। परिवार ने इस पहल के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी तथा प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा का हृदय से आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा आयोजित ग्रामीण सेवा शिविरदृ2025 ने वास्तव में उन्हें जीवन की सबसे बड़ी चिंता से मुक्ति दिलाई है।

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!