कोटा: विषेष योग्यजन सहायता षिविर 9 एवं 10 जनवरी को
कोटा। विषेष योग्यजनों को सुविधा एवं संबल प्रदान की दृष्टि से दिव्यांगजनों को 20 हजार रुपये तक के सहायता उपकरण उपलब्ध करवाए जाने के लिए 9 एवं 10 जनवरी को श्रद्धा भवन, महिला पॉलिटेक्निक कॉलेज के पास झालावाड़ रोड़ में विषेष योग्यजन सहायता षिविर का आयोजन किया जाएगा। संयुक्त निदेषक समाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग सविता कृष्णिया ने बताया कि षिविर में दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण वितरण के साथ-साथ रोडवेज बस पास भी बनाए जाएंगे। दिव्यांगजन षिविर में अपने आवष्यक दस्तावेजों यथा मूल निवास, आधार, जन आधार, यूडीआईडी कार्ड, दिव्यांगता प्रदर्षित 2 फोटा आदि लेकर उपस्थित होकर सहायक उपकरण एवं रोडवेज बस पास प्राप्त कर सकते हैं।