Dark Mode
कुम्हार कुमावत सामूहिक विवाह सम्मेलन 23 अप्रैल को

कुम्हार कुमावत सामूहिक विवाह सम्मेलन 23 अप्रैल को

यूपी के राज्य मंत्री धर्मवीर प्रजापति व राजस्थान के राज्य मंत्री डूंगरराम गेदर होंगे अतिथि

सीकर । कुम्हार कुमावत समाज के 9 जोड़े एक साथ अक्षय तृतीया को सामूहिक विवाह समारोह में परिणय सूत्र में बंधेंगे।  यह जानकारी देते हुए समिति के मंत्री नितेश पारमुवाल ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी कुम्हार कुमावत सामूहिक विवाह समिति के तत्वाधान में चतुर्थ सामूहिक विवाह सम्मेलन 23 अप्रैल, रविवार अक्षय तृतीया को स्थानीय प्रधान जी का जाव में संपन्न होगा । जिसमें समाज के 9 वर-वधू जोड़े परिणय सूत्र में बंधेंगे।  समिति के संयोजक राधेश्याम काम्या व रामस्वरूप जलांधरा ने बताया कि मात्र 21000 प्रति पक्ष में होने वाले इस समारोह की अध्यक्षता राष्ट्रीय भामाशाह व समाजसेवी मूलचंद कारगवाल करेंगे वही मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश सरकार में राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार कारागार एवं होमगार्ड विभाग) धर्मवीर प्रजापति शामिल होंगे । इसके साथ ही समारोह में राजस्थान सरकार में शिल्प व माटी कला बोर्ड के अध्यक्ष राज्यमंत्री डूंगरराम गेदर, फुलेरा के विधायक निर्मल कुमावत, सुमेरपुर के विधायक जोराराम कुमावत, सीकर के अतिरिक्त जिला कलेक्टर राकेश कुमार, राजस्थान एंटी करप्शन ब्यूरो के डिप्टी डायरेक्टर रामअवतार कुमावत, ्रढ्ढष्टष्ट सदस्य मुकेश वर्मा और अंतर्राष्ट्रीय किसान पदमश्री प्राप्त श्री सुण्डाराम वर्मा विशिष्ट अतिथि होंगे । समिति के अध्यक्ष रामावतार जलांधरा ने बातचीत के दौरान बताया कि सम्मेलन की तैयारियों को लेकर कार्यकर्ताओं में उत्साह का माहौल है। समिति इस सम्मेलन में शामिल नवविवाहित वर-वधू को भामाशाह के सहयोग से जरूरत का सामान देगी जिसमें पांच सोने-चांदी के आभूषण, डबल बेड, गद्दे-बेडशीट-तकिया, लोहे की अलमारी व बक्सा, रेफ्रिजरेटर, एलईडी टीवी, सिलाई मशीन, मिक्सर- ज्यूसर, कुर्सी-टेबल, स्टील के बर्तन, लड़के का सूट, लड़की की बरी व दुल्हन के बेस दिए जाएंगे।  इस समारोह का मुख्य उद्देश्य समाज में फिजूल खर्चा रोककर विवाह करना है।  समारोह की सफलता के लिए विभिन्न समितियों का गठन किया जाकर जिम्मेदारियां तय की गई है।  उल्लेखनीय है कि चार वर्ष पूर्व में शुरू किए गए कुमावत समाज के इस सामूहिक विवाह सम्मेलन में अब तक 15 जोड़ों का विवाह संपन्न कराया जा चुका है।  इस बार चतुर्थ सामूहिक विवाह समारोह में शेखावटी आंचल के साथ जयपुर के वर-वधू जोड़े भी शामिल हो रहे हैं। विवाह समारोह में सभी 9 लड़कों की बिनोरी/ निवासी एक साथ निकाली जाएगी । इस संबंध में संयोजक राधेश्याम काम्या, मनोहर लाल चतेरा, रामस्वरूप जलांधरा, अध्यक्ष रामअवतार जलांधरा, मंत्री नितेश पारमुवाल, कोषाध्यक्ष बृजमोहन भाटी, उपमंत्री जानकीलाल मारवाल, रामगोपाल भोड़ीवाल, उपकोषाध्यक्ष सीताराम भोड़ीवाल ने समारोह स्थल पर जाकर सम्मेलन की तैयारियों का जायजा लिया।

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!