Dark Mode
उत्तराखंड में लैंडस्लाइड से 3 लोगों की मौत, 17 लापता

उत्तराखंड में लैंडस्लाइड से 3 लोगों की मौत, 17 लापता

उत्तरकाशी में गंगोत्री हाईवे धंसा; 18 राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट


उत्तराखंड .  रुद्र प्रयाग में शुक्रवार को हुए लैंडस्लाइड के बाद 20 लोग लापता हो गए थे। इनमें से 3 लोगों के शव मिल गए हैं, वहीं 17 लोग अभी भी लापता हैं। NDRF और SDRF की टीमें रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी हुई हैं।

कल मंदाकिनी नदी के उफान पर होने की वजह से रेस्क्यू ऑपरेशन में परेशानी हुई थी। आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी मौके पर जाकर स्थिति का जायजा लेंगे।

उत्तराखंड के ही उत्तरकाशी जिले में शनिवार सुबह गंगोत्री हाईवे का 60 मीटर का हिस्सा धंस गया। इसके चलते हाईवे पर ट्रैफिक रोक दिया गया है।

इस बीच आज देश के 18 राज्यों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। इनमें मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश और पूर्वी राजस्थान शामिल हैं। दिल्ली के बदरपुर, आरके पुरम और वसंत विहार समेत कई इलाकों में आज सुबह बारिश हुई।
UP में बारिश का दौर जारी है। आगरा में सुबह 1 घंटे बारिश हुई। लखनऊ में शुक्रवार आधी रात तेज बारिश हुई। मौसम विभाग ने आज 28 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।

मौसम विभाग के मुताबिक, बारिश का सिलसिला अब 10 अगस्त तक जारी रह सकता है। बीते 24 घंटे में मुरादाबाद में सबसे अधिक 101 मिमी. बारिश दर्ज की गई।
राजस्थान के पूर्वी हिस्सों में तेज बारिश का दौर शुरू हो गया है। करौली और भरतपुर में 1 से लेकर 3 इंच तक पानी बरसा। करौली में कई जगह जल भराव की स्थिति देखने को मिली। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के दौरान पूर्वी राजस्थान के भरतपुर, जयपुर और कोटा संभाग के जिलों में भारी बारिश का अनुमान जताया है।
मध्यप्रदेश में बारिश से नदी-नाले उफनाए हुए हैं। जबलपुर में बरगी डैम से पानी छोड़े जाने पर नर्मदा में जलस्तर बढ़ गया है। नर्मदापुरम में सेठानी घाट पर शनिवार सुबह जलस्तर 956 फीट के पार पहुंच गया। नदी का अलार्म लेवल 964 फीट और खतरे का लेवल 967 फीट है।

मौसम विभाग के मुताबिक शनिवार को ग्वालियर - चंबल के जिले शिवपुरी, दतिया, भिंड, मुरैना और श्योपुर में भारी बारिश हो सकती है।

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!