उपराष्ट्रीय पल्स पोलियो का शुभारंभ, 36307 का लक्ष्य
भुसावर . भुसावर खण्ड मुख्य क्षेत्र में उपराष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान का शुभारंभ रविवार 25 जून को डीसीएमओ डा. बी. एल. मीना के सानिध्य में हुआ! खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. मीना ने बताया कि 0 से 5 वर्ष तक के 36307 बच्चों को दवा पिलाई जायेगी, जिसके सुपरवीजन के लिए क्षेत्र को 18 जोनो में बांटकर 41 सुपरवाइजरो के साथ 277 बूथ बनाये गये हैं!
कार्यक्रम प्रारंभ के अवसर पर