Dark Mode
विधानसभा प्रतिपक्ष के नेता राठौड़ का जन्मदिन 21 को मनाया जाएगा

विधानसभा प्रतिपक्ष के नेता राठौड़ का जन्मदिन 21 को मनाया जाएगा

 
नवलगढ़ .  राजस्थान के महान जननायक   एवं राजस्थान विधानसभा के नेता प्रतीपक्ष राजेन्द्र राठौड़ साहब के जन्मदिवस ( 21 अप्रैल , शुक्रवार , सुबह 8 बजे से दोपहर 12 बजे तक ) के उपलक्ष्य में सर्वजन विकास मंच नवलगढ के द्वारा रक्तदान शिविर और उनकी दीर्घायु , यशवृद्धि के लिए भजन एवं महायज्ञ इंजीनियर महावीर सिंह के कार्यालय  मे  करवाया जाएगा । कार्यक्रम की तैयारी हेतु कार्यक्रम के संयोजक इंजीनियर महावीर सिंह शेखावत के झाझड  स्थित कार्यालय में बैठक हुई । इसमें तय किया गया कि सम्पूर्ण नवलगढ क्षेत्र से हज़ारों की संख्या में मातृशक्ति, युवा , बुजुर्ग एवं बच्चे  इस महायज्ञ में अपनी आहुति डालकर अपने प्रिय नेता के यशस्वी होने की परम पिता परमेश्वर से प्रार्थना करेंगे । बैठक में कल्याण सिंह , विनोद पारिक , बजरंग सिंह , शौभ सिंह , महेन्द्र सिंह , रणजीत सिंह , रतन सिंह , राम सिंह , मान सिंह , रणधीर सिंह , हणुवत सिंह , लक्की सिंह , कैशव सिंह , किशोर सिंह , रणबीर सिंह भाटी , भरत सिंह , विक्रम सिंह , गजेन्द्र सिंह , आनन्द सिंह , राम सिंह , बहादुर सिंह , गौरीशंकर सैनी , कुमाराम सैनी , लोकू सैनी , मुकेश सैनी , मनोज सैनी , बाबूलाल सैनी , विनोद सैनी , शंकर सैनी , दिलीप सिंह , विजय सिंह , महावीर सिंह , महावीर सैनी , ललित सैनी , बिज्जू सैन , नाौरंग सैन , जगदीश सैन , जानी सैन , जयकरण चौधरी , हरी सिंह चौधरी , राजेंद्र पूनियाँ , दिनेश पूनियाँ , सहीराम चौधरी, जितेन्द्र सिंह , बिहारी जांगिड , मनजीत वर्मा , राकेश सुरेला , बनवारी गुर्जर , सुनील सैनी  , विश्वनाथ शर्मा , विष्णु शर्मा , रजनीश शर्मा , विकास सैनी , कालूराम सैनी , चुन्नीलाल कुमावत , मधु शर्मा , उत्तम सिंह , मदन सिंह , गोपाल सिंह ,खीवं सिंह आदि क़रीब सौ लोग मौजूद रहे । सभी ने कार्यक्रम को बहुत ही भव्य बनाने का संकल्प लिया ।
 
 
 
 
 
 
 
 

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!